इन देशों के अलावा एंडोरा, कैमरून, डेनमार्क, लाओस, लग्जमबर्ग, मार्शल आईलैंड्स, मोनाको, पलाऊ, लिन्चैंस्टाइन, सैन मैरिनो और वैटिकन सिटी जैसे देश भी अपना स्वतंत्रता दिवस नहीं मनाते हैं. इनमें से कई देश दुनिया के सबसे नए देशों में शुमार हैं जो हालिया समय में ही किसी देश से जनमत संग्रह से अलग होकर या दूसरे देशों से टूटकर बने हैं. लेकिन इन देशों में आजादी का जश्न मनाने का रिवाज नहीं है.