scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

अमेठी में बनेगी 7.5 लाख AK-203, AK-47 से भी ज्यादा है खतरनाक

अमेठी में बनेगी 7.5 लाख AK-203, AK-47 से भी ज्यादा है खतरनाक
  • 1/8
भारतीय सेना अब और ताकतवर बनने जा रही है. दरअसल अब भारतीय सेना के हथियारों के बेड़े में साढ़े सात लाख ऐसी बंदूकें शामिल होंगी, जो कि दुनिया की सबसे मशहूर असॉल्ट राइफल एके-47 का अपडेट वर्जन है. खास बात ये है कि ये सभी बंदूके किसी और देश में नहीं बल्कि भारत में ही बनाई जाएगी.
अमेठी में बनेगी 7.5 लाख AK-203, AK-47 से भी ज्यादा है खतरनाक
  • 2/8
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अमेठी में इंडो-रूस की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का उद्घाटन किया. बता दें कि इंडो-रूस राइफल प्राइवेट लिमिटेड भारत की आयुध फैक्टरी और रूस के प्रतिष्ठान का जॉइंट प्रोजेक्ट है. कोरवा आयुध फैक्टरी में प्रतिष्ठित कलाशनिकोव राइफलों की नवीनतम श्रेणियां बनाई जाएंगी. यह संयुक्त उद्यम देश में शस्त्र सेनाओं को मदद देगा और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूती प्रदान करेगा.
अमेठी में बनेगी 7.5 लाख AK-203, AK-47 से भी ज्यादा है खतरनाक
  • 3/8
बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री में एके-203 का निर्माण किया जाएगा और इनकी संख्या भी काफी ज्यादा है. वहीं आर्मी के सर्विंग मेजर जनरल ही इस प्रॉजेक्ट को हेड करेंगे. बता दें कि यह एके फैमिली में ही एक अपग्रेड वर्जन है.
Advertisement
अमेठी में बनेगी 7.5 लाख AK-203, AK-47 से भी ज्यादा है खतरनाक
  • 4/8
फिलहाल भारत की तीनों सेनाओं के पास इंसास असॉल्ट रायफल है, जो कि आधुनिक नहीं है. इसलिए एके-203 राइफल इंसास को रिप्लेस करेगी, जिससे की भारतीय सेना किसी भी ऑपरेशन को आसानी से अंजाम दे सके. इसी के साथ ही रक्षा मंत्रालय ने अमेरिकी कंपनी से 7.69 एमएम 59 कैलिबर राइफल का ऑर्डर भी दिया है.
अमेठी में बनेगी 7.5 लाख AK-203, AK-47 से भी ज्यादा है खतरनाक
  • 5/8
क्यों खास है एके-203
यह एके फैमिली की सबसे अपडेट राइफलों में एक है. अपनी एक्युरैसी के लिए मशहूर एके-203, कंटवर्टेबल राइफल है. इसे सैमी ऑटोमेटिक और ऑटोमैटिक तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है. एके-47 सबसे बेसिक मॉडल है इसके बाद एके में 74, 56, 100 सीरीज, 200 सीरीज आ चुकी है.
अमेठी में बनेगी 7.5 लाख AK-203, AK-47 से भी ज्यादा है खतरनाक
  • 6/8
यह भी 201, 202 की तरह राइफल है. रिपोर्ट्स के अनुसार नई असाल्ट राइफल की लंबाई करीब 3.25 फुट होगी. गोलियों से भरी राइफल का वजन लगभग 4 किलोग्राम होगा. साथ ही यह किसी भी ऑपरेशन में जवानों के लिए इजी टू हैंडल होगी. यह नाइट ऑपरेशन में भी काफी कारगर होगी.
अमेठी में बनेगी 7.5 लाख AK-203, AK-47 से भी ज्यादा है खतरनाक
  • 7/8
पहले 72400 असॉल्ट राइफल भारतीय सेनाओं को मिलेंगी. इसमें 66400 राइफल सेना, 4000 राइफल एयरफोर्स और 2000 राइफल नेवी के जवानों को मिलेगी.
अमेठी में बनेगी 7.5 लाख AK-203, AK-47 से भी ज्यादा है खतरनाक
  • 8/8
पीएम मोदी ने कहा कि एक घोषणा करने जा रहा हूं. आज अमेठी में जो योजना लाया हूं उससे जाना जाएगा. दुनिया की सबसे आधुनिक बंदूकों में से  एक एके 203 सीरीज का सबसे नवीन हथियार अमेठी में बनेगा. ये काम रूस के राष्ट्रपति के सहयोग से पूरा हुआ है. पीएम मोदी ने कहा कि गन फैक्ट्री होगी अमेठी की नई पहचान.
Advertisement
Advertisement