निर्मला सीतारमण पहली महिला केंद्रीय वित्त मंत्री हैं जो बजट पेश कर रही हैं. इसके पहले इंदिरा गांधी ने भी 1970 में बजट पेश किया था, लेकिन तब वह कार्यवाहक वित्त मंत्री थीं. बता दें, ये नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट है. आइए इस मौके पर वित्त मंत्री निर्मला के बारे में जानते हैं...
2/10
जन्म और पढ़ाई
निर्मला सीतारमण का जन्म 18 अगस्त, 1959 को मदुरई के ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उनके पिता नारायण सीतारमण रेलवे में काम करते थे. वहीं उनकी मां सावित्री एक हाउस वाइफ थीं. निर्मला ने तिरुचिरापल्ली के सीतालक्ष्मी रामास्वामी कॉलेज में अर्थशास्त्र का अध्ययन किया. इसके बाद वह जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में पढ़ाई के लिए दिल्ली आईं. यहां से उन्होंने एम.फिल किया. बता दें, वह जेएनयू की पहली स्टूडेंट हैं जो इस पद तक पहुंची हैं.
3/10
शादी
जब निर्मला जेएनयू में पढ़ाई कर रही थीं उस दौरान उनकी मुलाकात परकाला प्रभाकर से हुई थी. उन्हीं से उन्होंने साल 1986 में शादी कर ली थी. परकाला और निर्मला सीतारमण की एक बेटी भी है जिसका नाम वांगमयी प्रभाकर है. निर्मला सीतारमण के पति परकला प्रभाकर ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से डॉक्टरेट की उपाधि ली है. उनकी पहचान एक प्रखर वक्ता और बुद्धिजीवी की है. उन्होंने हाल ही में आन्ध्र प्रदेश सरकार के संचार सलाहकार के पद से इस्तीफा दिया था. वो एक प्रशिक्षित अर्थशास्त्री, जाने-माने राजनीतिज्ञ, आर्थिक और सामाजिक मामलों के एक प्रसिद्ध टिप्पणीकार के रूप में जाने जाते हैं.
फोटो: निर्मला सीतारमण अपने परिवार के साथ
Advertisement
4/10
परकाला प्रभाकर से शादी करने के बाद निर्मला लंदन चली गईं. यहां वह प्राइस वाटरहाउस में सीनियर मैनेजर (रिसर्च एंड एनालिसिस) के पद कर कार्यरत थीं. लेकिन इससे पहले उन्होंने लंदन के रीजेंट स्ट्रीट में एक होम डेकोर स्टोर में सेल्सगर्ल के रूप में काम किया. हालांकि, उन्होंने यह काम बहुत ही कम समय के लिए किया था.
5/10
जानें- निर्मला सीतारमण के सास- ससुर के बारे में
जहां एक ओर वह बीजेपी की नेता है वहीं उनके पति का परिवार कांग्रेस समर्थक था. उनकी सास आंध्र प्रदेश से कांग्रेस की विधायक थीं, जबकि उनके ससुर 1970 में आंध्र प्रदेश के मंत्री थे.
6/10
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में सौंपा गया वित्त मंत्री का पद
नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्री का पद सौंपा गया है, इससे पहले वह रक्षा मंत्री के पद पर कार्यरत थीं.
7/10
कब हुई थी बीजेपी में शामिल
साल 2008 में वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुई थी. दो साल बाद उन्हें बीजेपी प्रवक्ता के तौर पर चुना गया.
8/10
2017 में निर्मला सीतारमण ने रक्षा मंत्री का पदभार ग्रहण किया. इस दौरान उन्होंने बतौर रक्षा मंत्री के पद पर अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई. वह अब तक लोकसभा चुनाव नहीं लड़ीं और राज्यसभा की सदस्य हैं.
9/10
जब चुनी गईं बीजेपी प्रवक्ता
बीजेपी प्रवक्ता चुने जाने के बाद उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई थी. प्रवक्ताओं के रूप में निर्मला सीतारमण अक्सर टीवी चैनलों पर नजर आने लगीं और वो दिल्ली से ज्यादा गुजरात में मशहूर हो गईं. साल 2014 में हुए लोकसभा चुनावों के दौरान प्रवक्ताओं के रूप में निर्मला का काफी अहम रोल रहा था.
Advertisement
10/10
संभाले हैं ये बड़े पद
26 मई 2016 को निर्मला सीतारमण ने वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के लिए राज्य मंत्री के तौर पर (इंडिपेंडेंट चार्ज) शपथ ली. इसके अलावा वो वित्त और कॉर्पोरेट अफेयर्स की राज्य मंत्री भी रहीं जो पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के अंतर्गत आता था. इसके बाद उन्हें आंध्र प्रदेश से राज्यसभा सदस्य निर्वाचित किया गया.