scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

जानें- कैसा दिखता है हिम मानव, 187 साल पहले हुआ था सबसे पहले जिक्र

जानें- कैसा दिखता है हिम मानव, 187 साल पहले हुआ था सबसे पहले जिक्र
  • 1/5
रहस्यमय हिम मानव खबरों में छाए हुए हैं. इंडियन आर्मी ने दावा किया है उन्होंने हिम मानव को खोज निकाला है. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए दी.  ट्वीट में कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं. जिसमें पैरों के निशान दिखाई दे रहे हैं. दावा किया जा रहा है ये पैरों को निशान हिम मानव के हैं. आइए जानते हैं क्या है इस पैराणिक प्राणी का इतिहास और कब हुआ था सबसे पहले जिक्र...



जानें- कैसा दिखता है हिम मानव, 187 साल पहले हुआ था सबसे पहले जिक्र
  • 2/5
हिम मानव (येति) का जिक्र नेपाली पौराणिक गाथाओं में मिलता है. ये हिमालय हिमालय, मध्य एशिया और साइबेरिया में पाए जाते हैं. 



जानें- कैसा दिखता है हिम मानव, 187 साल पहले हुआ था सबसे पहले जिक्र
  • 3/5
आर्मी ने जो तस्वीरें शेयर की है उनमें  32x15 इंच वाले पैरों के निशान दिखाई दे रहे हैं. दावा किया जा रहा है ये निशान हिम मानव की है. बता दें, एक भारतीय सेना माउटाइरिंग एक्सपेडिशन टीम ने 09 अप्रैल, 2019 को ये पैरों के निशान लिए थे, जिसके बाद 29 अप्रैल को ट्वीट कर इंडियन आर्मी ने जानकारी दी.



Advertisement
जानें- कैसा दिखता है हिम मानव, 187 साल पहले हुआ था सबसे पहले जिक्र
  • 4/5
आपको बता दें, साल 1832 में सबसे पहले हिम मानव की जानकारी मिली थी. इसकी जानकारी पर्वतारोही बीएच होजशन ने बंगाल की एशियाटिक सोसायटी के जर्नल के माध्यम से यति के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि जब वह हिमालय की ट्रेकिंग कर रहे थे उस दौरान उन्होंने एक विशाल प्राणी को देखा था.
जानें- कैसा दिखता है हिम मानव, 187 साल पहले हुआ था सबसे पहले जिक्र
  • 5/5
कैसे दिखता है हिम मानव

येति यानी हिम मानव एक विशाल वानर जैसा होता है जिसका पूरा शरीर बालों से ढका रहता है. बताया जाता है कि ये हिमालय की गुफाओं में रहते हैं. हालांकि, इन दावों को लेकर वैज्ञानिक एकमत नहीं हैं. 


फोटो: ANI


Advertisement
Advertisement