डॉ आनंद प्रकाश माहेश्वरी (AP Maheshwari) को दुनिया की सबसे बड़ी पैरामिलिट्री फोर्स सीआरपीएफ के नए महानिदेशक (डायरेक्टर जनरल) के तौर पर नियुक्ति मिली है. उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में जन्मे डॉ माहेश्वरी ने 1984 बैच के आईपीएस अफसर होने के साथ ही एक अच्छे लेखक और रचनाकार भी हैं. उन्होंने सांप्रदायिक दंगों के प्रबंधन पर खास शोध किया है. अब तक वो कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. आइए जानें- उनके एकेडमिक करियर के बारे में, कितनी डिग्रियां और कितनी किताबें हैं उनके नाम. क्या हैं खास उपलब्धियां.
आईपीएस आनंद प्रकाश (बायें ) बने सीआरपीएफ के नए डीजी (फोटो: Twitter/CRPF)