अपोलो 14 - जब चांद पर छोड़ आए थे दो गोल्फ बॉल
फरवरी 1971 को नासा ने एंटेरेस नामक लैंडर से अमेरिकी एस्ट्रोनॉट एलन बी. शेफर्ड और एडगर मिशेल को चांद की सतह पर 'फ्रा माउरो' नामक स्थान पर उतारा था. चांद के चारों तरफ ऑर्बिटर को स्टुअर्ट रूसा उड़ा रहे थे. दोनों वैज्ञानिक चांद पर 1 दिन 9 घंटे 30 मिनट रहे. इस दौरान, दोनों 9.21 घंटे यान से बाहर रहे. शेफर्ड सतह छोड़ने से पहले वहां 2 गोल्फ बॉल छोड़ कर आए थे.
(Image: ISRO)