scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

Astronauts भूकंप के वक्त चांद पर क्या करते हैं? जानें सीक्रेट्स

Astronauts भूकंप के वक्त चांद पर क्या करते हैं? जानें सीक्रेट्स
  • 1/11
कभी चांद का जिक्र किस्सों- कहानियों और आशिकों की शेरो- शायरी में होता ही होता था, लेकिन वो दिन भी आ गया जब मानव विज्ञान की मदद से चांद पर पहुंच गया.  मानव  के लिए ये बहुत बड़ी उपलब्धि थी. आज देश और दुनिया के वैज्ञानिक साइंस और प्रयोग की मदद से चांद पर पहुंचने के नए- नए रिकॉर्ड्स बना रहे हैं. वहीं इसरो ने 22 जुलाई 2019 को चांद की ओर चंद्रयान-2 लॉन्च कर अंतरिक्ष की दुनिया में इतिहास रच दिया हैै. आइए आज हम आपको चांद से जुड़ी उन सभी उपलब्धियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे मानव ने हासिल किया है.

 (Image: ISRO)
Astronauts भूकंप के वक्त चांद पर क्या करते हैं? जानें सीक्रेट्स
  • 2/11
22 जुलाई 2019 यानी आज भारत अंतरिक्ष के इतिहास में चंद्रयान 2 को लॉन्च करके एक और इतिहास रच दिया गया है.  चंद्रयान 2 सिर्फ 48 दिनों के भीतर 6 सितंबर को ही चांद पर पहुंचेगा और इसरो के खाते में एक उपलब्धि दर्ज हो जाएगी.



 (Image: ISRO)

Astronauts भूकंप के वक्त चांद पर क्या करते हैं? जानें सीक्रेट्स
  • 3/11
सबसे पहले चांद पर कदम

चांद पर सबसे पहले नासा के अपोलो-11 स्पेस मिशन पर पहुंचा गया था. जिसमें अपोलो 11 के अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग ने 20 जुलाई, 1969 को चंद्र सतह पर पहला कदम रखकर इतिहास रच दिया था. उस दौरान दुनिया भर के वैज्ञानिकों के लिए ये बहुत बड़ी उपलब्धि थी.  



Advertisement
Astronauts भूकंप के वक्त चांद पर क्या करते हैं? जानें सीक्रेट्स
  • 4/11
अमेरिका ने फहराया था झंडा


20 जुलाई 1969 को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने ईगल नाम के लैंडर से अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग और बज एल्ड्रिन को चांद की सतह पर उतारा था.  वहीं उनके साथ एक और तीसरे साथी थे जिनका नाम मिशेल कॉलिंस था. वह चांद के चारों तरफ ऑर्बिटर से चक्कर लगा रहे थे. नील आर्मस्ट्रांग ने चांद पर पहला कदम रखा. बज एल्ड्रिन ने अमेरिकी झंडा लहराया. ये दोनों 21 घंटे 36 मिनट तक चांद पर रहे. इस दौरान 2 घंटे 31 मिनट तक वे यान से बाहर चांद की सतह 'सी ऑफ ट्रांक्विलिटी' पर रहे. बता दें, उन्होंने चांद की तस्वीरें ली थी. इसी के साथ मिट्टी और पत्थर के सैंपल भी लिए थे.


Astronauts भूकंप के वक्त चांद पर क्या करते हैं? जानें सीक्रेट्स
  • 5/11
जब भारत ने रचा था इतिहास


अंतरिक्ष विज्ञान के इतिहास में भारत ने एक नया अध्याय लिख दिया था. आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से मंगलयान लॉन्च कर दिया गया. ऐसा करने वाला भारत तीसरा देश बन गया है. 5 नवंबर 2013 को 2 बजकर 39 मिनट पर पहुंचीं, PSLV C-25 मार्स ऑर्बिटर नाम के उपग्रह को लेकर अंतरिक्ष रवाना हो गया था.
Astronauts भूकंप के वक्त चांद पर क्या करते हैं? जानें सीक्रेट्स
  • 6/11
अपोलो 12 - जब चांद पर आया था भूकंप

नासा ने 19 नवंबर को 1969 इंट्रेपिड नामक लैंडर से अंतरिक्ष यात्री चार्ल्स पीट कॉनरैड और एलेन बीन को चांद की सतह पर उतारा था. जिसमें से एक तीसरे साथी रिचर्ड गॉर्डन चांद के चारों तरफ ऑर्बिटर उड़ा रहे थे. ये लोग जिस जगह उतरे थे उसे  'ओशन ऑफ स्टॉर्म' कहते हैं.  जहां पर इन अंतरिक्ष यात्रियों ने पहली बार  चांद पर भूकंप को रिकॉर्ड किया था. ये लोग 1 दिन 7 घंटे 31 मिनट तक चांद पर रहे. इस दौरान, दोनों 7.45 घंटे यान से बाहर रहे.



 (Image: ISRO)


Astronauts भूकंप के वक्त चांद पर क्या करते हैं? जानें सीक्रेट्स
  • 7/11
अपोलो 14 - जब चांद पर छोड़ आए थे दो गोल्फ बॉल

फरवरी 1971 को नासा ने एंटेरेस नामक लैंडर से अमेरिकी एस्ट्रोनॉट एलन बी. शेफर्ड और एडगर मिशेल को चांद की सतह पर 'फ्रा माउरो' नामक स्थान पर उतारा था. चांद के चारों तरफ ऑर्बिटर को स्टुअर्ट रूसा उड़ा रहे थे. दोनों वैज्ञानिक चांद पर 1 दिन 9 घंटे 30 मिनट रहे. इस दौरान, दोनों 9.21 घंटे यान से बाहर रहे. शेफर्ड सतह छोड़ने से पहले वहां 2 गोल्फ बॉल छोड़ कर  आए थे.



 (Image: ISRO)

Astronauts भूकंप के वक्त चांद पर क्या करते हैं? जानें सीक्रेट्स
  • 8/11
अपोलो 17 - चांद पर सबसे ज्यादा 75 घंटे तक रुके रहे यात्री

11 दिसंबर 1972 को चैलेंजर लैंडर से अमेरिकी एस्ट्रोनॉट यूजीन सरनैन और हैरिसन जैक स्मिट को चांद की सतह पर 'टॉरस-लिट्रो' नामक स्थान पर उतारा था. जिसमें से उनके साथी रोनाल्ड इवंस ऑर्बिटर उड़ा रहे थे. दोनों वैज्ञानिक चांद पर 3 दिन 2 घंटे और 59 मिनट रहे. इस दौरान दोनों 22 घंटे 4 मिनट यान से बाहर रहे. इस तरह चांद पर सबसे ज्यादा वक्त इन्होंने ही बिताया था.



 (Image: ISRO)


Astronauts भूकंप के वक्त चांद पर क्या करते हैं? जानें सीक्रेट्स
  • 9/11
पहली बार चांद पर 27 किमी चलाया गया रोवर

21 अप्रैल 1972 को ओरियन लैंडर से अमेरिकी एस्ट्रोनॉट जॉन यंग और चार्ल्स ड्यूक को चांद की सतह पर 'डेसकार्टेस हाइलैंड्स' नामक स्थान पर उतारा था. इनके तीसरे साथी थॉमस मैटिंग्ली चांद के चारों तरफ ऑर्बिटर में चक्कर लगा रहे थे. दोनों वैज्ञानिकों ने चांद पर 2 दिन 23 घंटे और 2 मिनट रुके थे. इस दौरान, दोनों 20 घंटे 14 मिनट यान से बाहर रहे. इस मिशन में चांद पर पहली बार अंतरिक्ष यात्रियों ने 27 किमी रोवर चलाया था.


(Photo: Mangalyaan satellite)


Advertisement
Astronauts भूकंप के वक्त चांद पर क्या करते हैं? जानें सीक्रेट्स
  • 10/11
वो मून मिशन जिसमें फेल हुए कई देश

चांद को छूने और उसकी सतह पर उतरने के लिए रूस ने 23 सितंबर 1958 से 9 अगस्त 1976 तक करीब 33 मिशन भेजे. इनमें से 26 फेल हो गए. वहीं, अमेरिका ने 17 अगस्त 1958 से 14 दिसंबर 1972 तक करीब 31 मिशन भेजे. इनमें से 17 फेल हो गए. यानी अमेरिका के 45.17 फीसदी मिशन को सफलता मिली. वहीं, रूस को सिर्फ 21.21 प्रतिशत सफलता मिली.


 (Image: ISRO)


Astronauts भूकंप के वक्त चांद पर क्या करते हैं? जानें सीक्रेट्स
  • 11/11
ये देश पहुंचे चांद तक

अंतरिक्ष विज्ञान के मामले में भारत दुनिया में सबसे अग्रणी देशों में शुमार है और दक्षिण एशिया में नंबर एक है. दक्षिण एशिया में आठ देश हैं. भारत, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, भूटान और मालदीव. आपको बता दें, पड़ोसी देश पाकिस्ता ने 16 जुलाई 1990 को छोड़ा गया था बद्र-1. यह एक आर्टिफिशियल डिजिटल उपग्रह था. इसने 6 महीने बाद अंतरिक्ष में काम करना बंद कर दिया था.


 (Image: ISRO)


Advertisement
Advertisement