scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

बिजनेस वुमन, मॉडल से लेकर ट्रंप की एडवाइजर तक, ऐसा है इवांका का सफर

बिजनेस वुमन, मॉडल से  लेकर ट्रंप की एडवाइजर तक, ऐसा है इवांका का सफर
  • 1/10
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सीनियर एडवाइजर इवाना ट्रंप एक बिजनेस वुमन होने के साथ-साथ फैशन मॉडल भी रही हैं. अपनी राजनीतिक समझ-बूझ और काम के प्रति उनका समर्पण डोनाल्ड ट्रंप के सभी पांच बच्चों में इवांका को अलग बनाता है. डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही भारत दौरे पर आ रहे हैं. आइए जानते हैं- उनकी बेटी इवांका ट्रंप के बारे में, आख‍िर क्या है ऐसी खास बात कि इवांका को अमेरिका सहित दुनिया भर में मिली है अलग पहचान.
बिजनेस वुमन, मॉडल से  लेकर ट्रंप की एडवाइजर तक, ऐसा है इवांका का सफर
  • 2/10
डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पहली पत्नी इवाना की दूसरे नंबर की संतान इवांका बचपन से ही होनहार रही हैं. जब वो महज दस साल की थीं, उनके माता-पिता का तलाक हो गया था. उनके दो सगे भाई डोनाल्ड जूनियर और एरिक हैं. इसके अलावा दो अलग-अलग मांओं से बहन टिफनी और भाई बैरन है.
बिजनेस वुमन, मॉडल से  लेकर ट्रंप की एडवाइजर तक, ऐसा है इवांका का सफर
  • 3/10
Choate से स्नातक करने के बाद इवांका ने दो साल के लिए जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में दाखिला लेकर पढ़ाई की. इसके बाद पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल और फिर फोर्डहम विश्वविद्यालय से उन्होंने 2004 में अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री ली.
Advertisement
बिजनेस वुमन, मॉडल से  लेकर ट्रंप की एडवाइजर तक, ऐसा है इवांका का सफर
  • 4/10
इवांका ट्रंप ने कुछ समय के लिए रियल एस्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में वन सिटी एंटरप्राइजेज के लिए काम किया. फिर साल 2005 में वो अपने पारिवारिक बिजनेस में शामिल हो गईं. ट्रंप आर्गनाइजेशन में उन्होंने एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट का पद संभाला.

इवांका की शादी 2009 में हुई. उनके पति जेरेड कुशनर एक अमेरिकी निवेशक, रियल-एस्टेट डेवलपर और अखबार के प्रकाशक हैं, जो वर्तमान में अपने ससुर, डोनाल्ड ट्रंप, संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार हैं.
बिजनेस वुमन, मॉडल से  लेकर ट्रंप की एडवाइजर तक, ऐसा है इवांका का सफर
  • 5/10
इवांका बिजनेस वुमन होने के साथ-साथ तीन बच्चों की मां भी हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया में एक फोटो साझा की थी जिसमें वो अपने बेटे को साथ लेकर भी अपना ऑफिश‍ियल काम निपटा रही हैं. बता दें कि साल 2007 में इवांका डायमंड बिजनेस में शामिल हुईं थीं.
बिजनेस वुमन, मॉडल से  लेकर ट्रंप की एडवाइजर तक, ऐसा है इवांका का सफर
  • 6/10
इवांका ट्रंप के बारे में एक खास बात ये है कि अपनी टीन एज में ही उन्होंने बोर्डिंग स्कूल से मॉडलिंग की शुरुआत की थी. वो वीकेंड और छुट्टियों पर मॉडलिंग करती थीं. इवांका को टॉमी हिलफिगर और सैसन जीन्स जैसे उत्पादों के लिए प्रिंट विज्ञापनों में चित्रित किया गया.
बिजनेस वुमन, मॉडल से  लेकर ट्रंप की एडवाइजर तक, ऐसा है इवांका का सफर
  • 7/10
इसके अलावा इवांका ने वर्साचे, मार्क बाउवर और थियरी मुगलर के लिए फैशन रनवे चलाए. मई 1997 में इवांका को सेवेंटीन मैगजीन के कवर पर दिखाया गया. मैगजीन "सेलेब मॉम एंड डॉटर्स" विशेषांक के तौर पर निकाली गई थी.
बिजनेस वुमन, मॉडल से  लेकर ट्रंप की एडवाइजर तक, ऐसा है इवांका का सफर
  • 8/10
इसके बाद उन्होंने ट्रंप आर्गनाइजेशन में एक एग्जीक्यूटिव पद पर शामिल हुईं. इसके तुरंत बाद उन्होंने अपने गहने, जूते और परिधान की चेन्स शुरू कीं. ट्रम्प आर्गनाइजेशन और उसके उत्पादों को बढ़ावा देने वाले विज्ञापनों में भी वो दिखाई दीं.
बिजनेस वुमन, मॉडल से  लेकर ट्रंप की एडवाइजर तक, ऐसा है इवांका का सफर
  • 9/10
हार्पर बाजार, फोर्ब्स लाइफ, गोल्फ मैगज़ीन, टाउन देश, और वोग जैसी मैगजीन्स का वो कवर पेज ले चुकी हैं. उनकी गिनती पॉवरफुल बिजनेस वुमन में होती हैं. इवांका को महंगे कपड़ों का शौक है. वो अक्सर अपने कपड़े खुद ही डिजाइन करती हैं. साल 2017 में उन्होंने फिर से ट्रंप आर्गनाइजेशन से इस्तीफा दे दिया था.
Advertisement
बिजनेस वुमन, मॉडल से  लेकर ट्रंप की एडवाइजर तक, ऐसा है इवांका का सफर
  • 10/10
इवांका ट्रंप को 29 मार्च, 2017 को अमेरिकी राष्ट्रपति का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया. इसके लिए वो कोई वेतन नहीं लेती हैं. इवांका सा‍माजिक मुद्दों पर भी सक्र‍िय रहती हैं. उनकी राजनीतिक और सामाजिक सक्र‍ियता के चलते ही सोशल मीडिया में उनके फॉलोअर्स की संख्या लाखों में हैं. बता दें कि इवांका ट्रंप भारत दौरे पर हैदराबाद आ चुकी हैं.

(सभी फोटो FACEBOOK से हैं)
Advertisement
Advertisement