जेईई (मेन) बीई / बीटेक परीक्षा 7 से 9 जनवरी के बीच भारत और विदेश के 233 शहरों में 2 शिफ्ट में किया गया था.देश और विदेश के 570 परीक्षा केंद्रों परआयोजित होने वाली BE/BTech परीक्षा के लिए कुल 9,21,261 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था. जिसमें से 8,69,010 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. इस साल परीक्षा में देशभर में से 9 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं.
(सभी तस्वीरें प्रतीकात्मक हैं)