scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

मिलिए UP के जेईई मेंस टॉपर से, परीक्षा में मिले 99.9 पर्सेंटाइल

मिलिए UP के जेईई मेंस टॉपर से, परीक्षा में मिले 99.9 पर्सेंटाइल
  • 1/7
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE MAIN JAN 2020) के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. जहां एक परीक्षा में देशभर में से 9 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं, वहीं कई छात्र ऐसे भी जिन्होंने 99 पर्सेंटाइल  हासिल किए हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में.

मिलिए UP के जेईई मेंस टॉपर से, परीक्षा में मिले 99.9 पर्सेंटाइल
  • 2/7
- नोएडा के रहने वाले एल गोकुलनाथ जेईई मेंस (जनवरी) 2020 में स्टेट टॉपर के रूप में उभरे हैं, उन्होंने 99.9 पर्सेंटाइल  हासिल किया है.
मिलिए UP के जेईई मेंस टॉपर से, परीक्षा में मिले 99.9 पर्सेंटाइल
  • 3/7
- लखनऊ में, श्रीजय सिंह गुसाईं ने 99.89 पर्सेंटाइल  स्कोर  कर  शहर का नाम रोशन किया है. उनके बाद अमृतेश शर्मा 99.87 प्रतिशत के साथ, अमित कुमार पाल 99.86 पर्सेंटाइल, शशवत गुप्ता 99.8 5पर्सेंटाइल और आयुष कुमार द्विवेदी 99.75 पर्सेंटाइल हासिल कर शहर का नाम रोशन किया है.
Advertisement
मिलिए UP के जेईई मेंस टॉपर से, परीक्षा में मिले 99.9 पर्सेंटाइल
  • 4/7
नोएडा के एल गोकुलनाथ के टॉपर  ने कहा- "मैंने निश्चित रूप से इतनी मेहतन की थी कि मेरे 100 पर्सेंटाइल आ जाएं, लेकिन इस पर पछतावा करने का कोई मतलब नहीं है.
मिलिए UP के जेईई मेंस टॉपर से, परीक्षा में मिले 99.9 पर्सेंटाइल
  • 5/7
मैं अपने परिणाम से खुश हूं और भगवान का शुक्रगुजार हूं.  मैं अपनी आगामी परीक्षाओं में 100 प्रतिशत हासिल करने की कोशिश करूंगा." बता दें, वह IIT से  कंप्यूटर साइंस का कोर्स करने के लिए उत्सुक हैं.

मिलिए UP के जेईई मेंस टॉपर से, परीक्षा में मिले 99.9 पर्सेंटाइल
  • 6/7
आपको बता दें, इस साल जेईई मेंस परीक्षा में निशांत अग्रवाल दिल्ली के टॉपर बने हैं. उन्होंने पहले ही प्रयास में 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं. उनके अलावा 8 छात्र हैं जिन्होंने 100 पर्सेंटाइल  हासिल किए हैं.


(सभी तस्वीरें प्रतीकात्मक फोटो  हैं)
मिलिए UP के जेईई मेंस टॉपर से, परीक्षा में मिले 99.9 पर्सेंटाइल
  • 7/7
जेईई (मेन) बीई / बीटेक परीक्षा 7 से 9 जनवरी के बीच भारत और विदेश के 233 शहरों में 2 शिफ्ट में किया गया था.देश और विदेश के 570 परीक्षा केंद्रों परआयोजित होने वाली BE/BTech परीक्षा के लिए कुल 9,21,261 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था. जिसमें से 8,69,010 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. इस साल परीक्षा में देशभर में से 9 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं.



(सभी तस्वीरें प्रतीकात्मक  हैं)

Advertisement
Advertisement