scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

JNU से पढ़ चुके हैं UPSC IES परीक्षा के टॉपर, RBI में करते हैं काम

JNU से पढ़ चुके हैं UPSC IES परीक्षा के टॉपर, RBI में करते हैं काम
  • 1/10
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने इंडियन इकोनॉमिक्स सर्विसेज (IES) परीक्षा 2019 के परिणाम  10 जनवरी को जारी किए थे, जिसमें 32 उम्मीदवारों का सेलेक्शन हुआ है. वहीं इस परीक्षा में पहली रैंक अंशुमान कामिला ने हासिल की है, बता दें, उन्होंंने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. आइए जानते हैं उनके बारे में.
JNU से पढ़ चुके हैं UPSC IES परीक्षा के टॉपर, RBI में करते हैं काम
  • 2/10
अंशुमान मूल रूप से जो ओडिशा के रहने वाले हैं. उनके पिता ओडिशा के पोस्टमास्टर जनरल रह चुके हैं वहीं मां उत्काल यूनिवर्सिटी में इकोनॉमिक्स  की प्रोफेसर हैं.
JNU से पढ़ चुके हैं UPSC IES परीक्षा के टॉपर, RBI में करते हैं काम
  • 3/10
आपको बता दें, अंशुमान वर्तमान में भारतीय रिजर्व बैंक में कार्यरत हैं. उनकी ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज से हुई है. वहीं जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) से एम. फिल की डिग्री ली है.

Advertisement
JNU से पढ़ चुके हैं UPSC IES परीक्षा के टॉपर, RBI में करते हैं काम
  • 4/10
अंशुमान की उपलब्धि पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने  सफलता के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा- "राज्य को अपनी उपलब्धि पर गर्व है."
JNU से पढ़ चुके हैं UPSC IES परीक्षा के टॉपर, RBI में करते हैं काम
  • 5/10
वह वर्तमान में भारतीय रिज़र्व बैंक के इकोनॉमिक और पॉलिसी के डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं. मां इकोनॉमिक्स की प्रोफेसर हैं तो ऐसे में इकोनॉमिक्स उनके जीन में  है.
JNU से पढ़ चुके हैं UPSC IES परीक्षा के टॉपर, RBI में करते हैं काम
  • 6/10
आपको बता दें, उनकी मां मिताली चिनारा ओडिसी गायक भी हैं, उन्होंने कहा, "मैं खुश हूं मेरे बेटे ने उस विषय में परीक्षा दी जो मैं पढ़ाती हूं.
JNU से पढ़ चुके हैं UPSC IES परीक्षा के टॉपर, RBI में करते हैं काम
  • 7/10
अंशुमान कामिला शुरुआत से ही पढ़ाई में होशियार हैं. साल 2011 में सीबीएसई की ओर से आयोजित 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उन्होंने राज्य में टॉप किया था. उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से इकोनॉमिक्स में बीए किया. दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में एमए किया और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU)से एम फिल पूरा किया.


JNU से पढ़ चुके हैं UPSC IES परीक्षा के टॉपर, RBI में करते हैं काम
  • 8/10
ओडिशा के कई उम्मीदवारों के साथ IES परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, परीक्षा  क्रैक करने के अपने मंत्र के बारे में अंशुमान ने कहा कि नियमित पढ़ाई मायने रखती है, घंटों की पढ़ाई नहीं.
JNU से पढ़ चुके हैं UPSC IES परीक्षा के टॉपर, RBI में करते हैं काम
  • 9/10
"मैं परीक्षा के लिए अच्छी तरह से तैयारी करने के लिए प्रतिदिन कुछ घंटे पढ़ने के लिए सुझाव दूंगा. वहीं अपनी पढ़ाई ध्यान से और फोकस के साथ करें."
Advertisement
JNU से पढ़ चुके हैं UPSC IES परीक्षा के टॉपर, RBI में करते हैं काम
  • 10/10
आपको बता दें, IES की परीक्षा में 32 सीटों में से 18 छात्र जेएनयू के सेलेक्ट हुए हैं. इसी के साथ इसी दिन यूपीएससी ने भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था, जिसमें 33 उम्मीदवारों का सेलेक्शन हुआ था.


(सभी तस्वीरें फेसबुक से ली गई है)
Advertisement
Advertisement