जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (JNU) में पिछले कई दिनों से छात्रों में बढ़ी हुई हॉस्टल की फ़ीस को लेकर लगातार ग़ुस्सा देखा जा रहा है. पिछले एक महीने से अलग-अलग तरीकों से छात्र अपनी बात रख रहे हैं. दिल्ली आज तक ने कैंपस के उन छात्रों से ख़ास बातचीत की जो लगातार इस आंदोलन को समर्थन दे रहे हैं. आइए जानें- आखिर इस विरोध के पीछे का असली सच क्या है.
फोटो: मिन्हाज आलम, मो उर्फ अच्छे मियां, फैसल महमूद, मिसबाहुल खैर, जानकी तूडू और कुमारी चैत्रा (बायें से दायें क्रम में)
Image credit: Isha Gupta/ delhi aajtak