जज बनना लोहे के चने चबाने जैसा है.
इसके लिए उतनी ही तैयारी करनी पड़ती है
जिसके IAS, IPS बनने के लिए की जाती
है. यूपीएससी की परीक्षा की तरह जज बनने
के लिए प्री, मेंस और इंटरव्यू को क्लियर करना
होता है. ऐसे में उन उम्मीदवारों ने कुछ सवालों के बारे में बताया जिन्होंने न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिविजन) परीक्षा ( PCS J ) पास की और इंटरव्यू दिया. आइए जानते हैं कैसे होता है जज का
इंटरव्यू और किस तरह के पूछे जाते हैं सवाल.