इंटरव्यू की ऐसे की तैयारी
काजल ने बताया कि मैंने मेन्स के साथ साथ इंटरव्यू की तैयारी भी इस बार बहुत गंभीरता से की थी. जैसे अपने नाम काजल के मतलब से लेकर उसमें होने वाले कंपोनेंट तक सबको समझा था. मुझसे इंटरव्यू में जनरल नॉलेज के अलावा महिलाओं से जुड़े विषयों पर कई सवाल पूछे गए. उनका इंटरव्यू भी अच्छा रहा और उन्हें सफलता मिली.
फोटो: अपने पति के साथ काजल जावला
All Image: FACEBOOK