scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

ये हैं उषा अनंत, नीरव मोदी के साथ चार्जशीट में है इनका भी नाम

ये हैं उषा अनंत, नीरव मोदी के साथ चार्जशीट में है इनका भी नाम
  • 1/9
पंजाब नेशनल बैंक फ्रॉड केस में सीबीआई नीरव मोदी के खिलाफ पहली चार्जशीट फाइल करने जा रहा है. इस चार्जशीट में उनके करीबी मेहुल चोकसी और पीएनबी की पूर्व सीईओ और एमडी उषा अनंतसुब्रमण्यम का नाम भी शामिल है. आइए जानते हैं कौन हैं उषा अनंत, जिनका नाम इस चार्जशीट में आ रहा है...
ये हैं उषा अनंत, नीरव मोदी के साथ चार्जशीट में है इनका भी नाम
  • 2/9
पहले भी सीबीआई ने इस मामले में पीएनबी बैंक की पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर उषा अनंत और 2 अन्य जनरल मैनेजर से पूछताछ की थी.
ये हैं उषा अनंत, नीरव मोदी के साथ चार्जशीट में है इनका भी नाम
  • 3/9
उषा अनंतसुब्रमण्यम का नाम देश की टॉप महिला बैंकर्स में आता है. उषा अभी इलाहाबाद बैंक की एमडी और सीईओ हैं. उन्होंने 6 मई 2017 को इस पद का कार्यभार संभाला था.

Advertisement
ये हैं उषा अनंत, नीरव मोदी के साथ चार्जशीट में है इनका भी नाम
  • 4/9
स्टेटिस्टिक्स और एशियन इंडियन कल्चर में एमएससी की पढ़ाई कर चुकीं उषा अनंतसुब्रमण्यम ने फरवरी 1982 से अपने बैंकिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा में स्पेशल ऑफिसर के रूप में काम करना शुरू किया था.
ये हैं उषा अनंत, नीरव मोदी के साथ चार्जशीट में है इनका भी नाम
  • 5/9
इलाहाबाद बैंक की सीईओ नियुक्त होने से पहले उन्होंने कई बैंकों में अहम भूमिका निभाई है. वह 14 अगस्त 2015 तक पंजाब नेशनल बैंक की मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ के पद पर कार्यरत थीं.
ये हैं उषा अनंत, नीरव मोदी के साथ चार्जशीट में है इनका भी नाम
  • 6/9
साथ ही उषा देश के पहले भारतीय महिला बैंक की मैनेजिंग डायरेक्टर और चैयरपर्सन रह चुकी हैं. वो जुलाई 2011 से नवंबर 2013 तक पीएनबी की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर थीं. उन्होंने इन बैंकों में कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिए हैं.
ये हैं उषा अनंत, नीरव मोदी के साथ चार्जशीट में है इनका भी नाम
  • 7/9
अपने 34 साल के करियर में उन्होंने कई बैंकिंग क्षेत्रों में काम किया. उन्होंने बैंक के कई प्रोजेक्ट में सक्रिय भूमिका निभाई है.
ये हैं उषा अनंत, नीरव मोदी के साथ चार्जशीट में है इनका भी नाम
  • 8/9
इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार वो कई भाषाएं सीख रही हैं, जिसमें संस्कृत, स्पेनिश और जर्मन शामिल हैं. बचपन से उनका सपना भारतीय विरासत के लिए कुछ करना था. इसलिए उन्होंने इंडियन कल्चर की पढ़ाई भी की थी.
ये हैं उषा अनंत, नीरव मोदी के साथ चार्जशीट में है इनका भी नाम
  • 9/9
उनका कहना है कि आप जिस भी फील्ड में हैं, आपको उसमें सर्वश्रेष्ठ होना चाहिए. अपने काम के लिए पैशनेट होना चाहिए और अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए. 
Advertisement
Advertisement
Advertisement