scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

जानें- कौन हैं अंजुम खान, जिनकी पीएम मोदी ने भी की तारीफ

जानें- कौन हैं अंजुम खान, जिनकी पीएम मोदी ने भी की तारीफ
  • 1/5
प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने 2017 की आखिरी 'मन की बात' में अंजुम बशीर खान खट्टक का जिक्र किया और उन्होंने अंजुम से हुई मुलाकात के बारे में भी बताया. उन्होंने अंजुम खान की वो कहानी भी बताई जो उन्हें अन्य युवाओं से अलग पहचान दिलाती है. आइए जानते हैं कौन हैं अंजुम और उनकी सफलता की कहानी.
जानें- कौन हैं अंजुम खान, जिनकी पीएम मोदी ने भी की तारीफ
  • 2/5
बता दें कि अंजुम ने जम्मू कश्मीर लोक सेवा आयोग की कंमाइंड सिविल सेवा परीक्षा-2014 में पहला स्थान हासिल किया था. पूंछ जिले के रहने वाले अंजुम ने 1514.33 अंकों के साथ टॉप किया था. साथ ही उन्होंने कक्षा 8 के बाद से कोई भी कोचिंग में हिस्सा नहीं लिया था. (फोटो साभार- फेसबुक)
जानें- कौन हैं अंजुम खान, जिनकी पीएम मोदी ने भी की तारीफ
  • 3/5
मोदी ने बताया कि उन्होंने आतंकवाद और घृणा के दंश से बाहर निकल कर कश्मीर प्रशासनिक सेवा में टॉप किया. 1990 में आतंकवादियों ने उनके पैतृक-घर को जला दिया था और वहां आतंकवाद और हिंसा इतनी अधिक थी कि उनके परिवार को अपनी पैतृक-जमीन को छोड़ के बाहर निकलना पड़ा.
Advertisement
जानें- कौन हैं अंजुम खान, जिनकी पीएम मोदी ने भी की तारीफ
  • 4/5
उन्होंने हिंसा के वातावरण से निकलकर सफलता की अपनी कहानी खुद लिखी. आज वो सिर्फ जम्मू और कश्मीर के ही नहीं बल्कि पूरे देश के युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए हैं.
जानें- कौन हैं अंजुम खान, जिनकी पीएम मोदी ने भी की तारीफ
  • 5/5
अंजुम ने साबित कर दिया है कि हालात कितने ही खराब क्यों न हों, सकारात्मक कार्यों के द्वारा निराशा के बादलों को भी ध्वस्त किया जा सकता है.
Advertisement
Advertisement