scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

ऐसा था कंगना रनौत का स्कूल, इस तरह होती थी पढ़ाई

ऐसा था कंगना रनौत का स्कूल, इस तरह होती थी पढ़ाई
  • 1/8
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने शुक्रवार को इंडिया टुडे माइंडरॉक्स 2019 कार्यक्रम में अपनी जिंदगी से जुड़ी गई दिलचस्प बातें शेयर कीं,जिसमें उन्होंने अपनी स्कूल लाइफ के बारे में भी बताया.
ऐसा था कंगना रनौत का स्कूल, इस तरह होती थी पढ़ाई
  • 2/8
कंगना रनौत ने बताया कि मैंने हिमाचल प्रदेश में अपनी स्कूललाइफ काफी एन्जॉय की है.
ऐसा था कंगना रनौत का स्कूल, इस तरह होती थी पढ़ाई
  • 3/8
मेरा स्कूल हिमाचल प्रदेश की घाटी में पहाड़ों पर था. वह काफी छोटा स्कूल था, जिसमें करीब 300 से 400 बच्चे पढ़ते थे.
(कंगना रनौत के बचपन की तस्वीर)
Advertisement
ऐसा था कंगना रनौत का स्कूल, इस तरह होती थी पढ़ाई
  • 4/8
कंगना ने कहा, अब स्कूल की स्थिति बदल लग गई हैं. स्कूल अब बड़े-बड़े हो गए हैं, लेकिन हमारे समय में जब धूप आती थी तो टीचर बाहर दरियां लगाने के लिए कहती थी. वहीं पर ही ब्लैक बोर्ड हुआ करता था. हम सब वहीं पर ही बैठ जाते थे. 


ऐसा था कंगना रनौत का स्कूल, इस तरह होती थी पढ़ाई
  • 5/8
जब कंगना से पूछा गया कि उनका पहला प्यार कब हुआ था. तो इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि 'पहली बार उनके टीचर से प्यार हुआ था'. कंगना ने हंसते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि बहुत सारे लोग रिलेट करेंगे कि पहला प्यार तो शायद टीचर से ही होता है ना.'


फोटो: team_kangana_ranaut
ऐसा था कंगना रनौत का स्कूल, इस तरह होती थी पढ़ाई
  • 6/8
कंगना के इस जवाब पर इवेंट के मॉड्रेटर सुशांत मेहता कहते हैं कि सबको टीचर से ही क्यों प्यार होता है?

फोटो: team_kangana_ranaut
ऐसा था कंगना रनौत का स्कूल, इस तरह होती थी पढ़ाई
  • 7/8
इस सवाल पर कंगना कहती हैं, कि 'जब आप जवान होते हैं, क्लास रूम में होते हैं तो आपका जो दिल है वो टीचर के लिए धड़कता है, क्योंकि वो आपके सामने वही होते हैं.'

फोटो: team_kangana_ranaut
ऐसा था कंगना रनौत का स्कूल, इस तरह होती थी पढ़ाई
  • 8/8
कंगना ने बताया कि 'मैं उस समय 9th क्लास में थी. मुझे मेरे टीचर पर क्रश था. उस टाइम गाना निकला था चांद छुपा बादल में. तो मैंने भी उस समय नेट का दुपट्टा खरीदा और मैं नेट का दुपट्टा लेकर गाना गाकर टीचर को लेक्चर देते हुए इमेजिन करती थी.'

फोटो: team_kangana_ranaut
Advertisement
Advertisement