पनामिक नुब्रा वैली : पनामिक सियाचिन ग्लेशियर पर स्थित एक छोटा सा गांव है. जो लेह से 150 मीटर की दूरी पर स्थित है. यहां की ऊंचाई समुद्र तल से 10,442 फीट है. यह स्थान गर्म पानी के कुंड के लिए भी प्रसिद्ध है. साथ ही अपने औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है.
क्या होता है हॉट स्प्रिंग: सबसे पहले बता दें, धरती पर कई जगह भौगोलिक गतिविधियों के कारण गर्म पानी के कुंड और झरने पाए जाते है. जिन्हें हॉट स्प्रिंग कहा जाता है. यहां का पानी हमेशा गर्म रहता है. कहा जाता है यहां का पानी चमत्कारी होता है, जिसमें स्नान करने से चर्म रोग दूर होते हैं.