दुनिया की अमीर शख्सियतों में से एक मुकेश अंबानी की बेटी और आनंद पीरामल तीन दिन के भव्य समारोह में सगाई करने जा रहे हैं. यह भव्य कार्यक्रम इटली के कोमो में हो रहा है. आप भी सोच रहे होंगे कि यहां आने या घूमने में काफी पैसे खर्च होते होंगे. आइए जानते हैं अगर आप यहां घूमने जाएंगे तो आपके कितने पैसे खर्च होंगे.
पहले आपको बता दें कि आखिर तीन दिन के प्रोग्राम यहां क्या क्या होगा. सगाई समारोह के शानदार इटालियन लुक के वेन्यू को इंडियन वेडिंग थीम पर सजाया गया है. साल के इस खास समारोह में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवड हस्तियों और बाकी मेहमानों का आगमन भी शुरू हो गया है.
21 सितंबर को अंबानी परिवार पहले दिन लेमो कोमो में पहुंचे उनके मेहमानों का स्वागत वेलकम लंच से किया गया. इसके बाद शाम 5:00 बजे विला बालिबोनो में एक डिनर के साथ एक गेस्ट सेलिब्रेशन हुआ. उसके बाद 22 सितंबर को विला गैस्टेल में एक इटालियन फूड फेस्टिवल के साथ हुई. इसके बादद शनिवार शाम के विला ओल्मो में मेहमानों डिनर और डांस के लिए एकजुट होंगे. फिर 23 सितंबर कोड्यूमो डी कोमो और टीट्रो सोसाले कॉमो में मेहमानों के लिए लंच का आयोजन किया गया है.
बिजनेस टुडे के अनुसार, इटली के लोम्बार्डी क्षेत्र में स्थित, लेक कोमो रोमन काल से ही व्यापारियों और अमीर लोगों की पंसद रहा है. साथ ही कई हस्तियों ने यहां शादी रचाई है और खबरें आ रही हैं कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी यहां शादी के बंधन में बंध सकते हैं. आइए जानते हैं यहां जाने के लिए कितने रूपये की आवश्यकता है...
एयर किराया- लेक कोमो के सबसे नजदीक एयरपोर्ट मिलान है. यहां जाने की रिटर्न ट्रिप के लिए आपको 34 हजार से 48 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे. वहीं वीकेंड के वक्त यह किराया ज्यादा भी हो सकता है.
मिलान से लेक कोमो- मिलान से लेक कोमो जाने का सबसे सही साधन है ट्रेन. आप ट्रेन के माध्यम से वहां पहुंच सकते हैं, जिसके लिए आपको एक आदमी के लिए 1600 से 2000 रुपये तक खर्च करने होंगे.
होटल किराया- लेक कोमो में आप अपने हिसाब से होटल ले सकते हैं और इसका किराया अलग अलग है. आप यहां होटल 4000 रुपये से 45 हजार तक ले सकते हैं. यहां कुछ होटल सिक्योरिटी के पैसे भी जमा करते हैं.
खाने का खर्चा- लेक कोमो में पिज्जा से लेकर सी फूड काफी लोकप्रिय है. आप यहां इटली के टेस्ट का मजा ले सकते हैं. यहां खाने के लिए आपका खर्च बढ़ सकता है और आपको 15 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं.
अन्य खर्चा- इसके लिए आपको 4800 रुपये वीजा और अन्य खर्च होता है. अगर आने जाने के पूरे खर्च का अंदाजा लगाया जाए तो यहां एक लाख 35 हजार से डेढ़ लाख रुपये खर्च हो सकते हैं.