कैसे की थी तैयारीअभय ने बताया- जो भी किताबें इंस्टीट्यूट की ओर से दी गई थीं. बस मैंने उन्हीं किताबों में से पढ़कर तैयारी करता था. परीक्षा की तैयारी के लिए मैंने खास स्ट्रेटजी फॉलो की जिसने मेरी सीए परीक्षा पास करने में मदद की.
इसी के साथ तैयारी के लिए ऑनलाइन क्लास को भी फॉलो किया. अभय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंग धोनी के बहुत बड़े फैन हैं. सीए फाइनल परीक्षा का रिजल्ट 16 जनवरी को जारी किया गया था. जिन परीक्षार्थियों ने अभी तक रिजल्ट नहीं देखा है वह आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org. पर जाकर चेक कर सकते हैं.
(सभी तस्वीरें फेसबुक से ली गई है)