scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

पैसों की तंगी से पिता नहीं बन पाए CA, बेटा बना ऑल इंडिया टॉपर

पैसों की तंगी से पिता नहीं बन पाए CA, बेटा बना ऑल इंडिया टॉपर
  • 1/8
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए फाइनल परीक्षा (ओल्ड और न्यू कोर्स) का रिजल्ट जारी कर दिया  है. जिसमें न्यू कोर्स में ऑल इंडिया टॉपर कोलकाता के अभय बाजोरिया हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में, वो कैसे तैयारी कर बन गए टॉपर...
पैसों की तंगी से पिता नहीं बन पाए CA, बेटा बना ऑल इंडिया टॉपर
  • 2/8
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार 23 साल के अभय ने बताया, "सीए परीक्षा में पहली रैंक हासिल करना आसान नहीं था. कड़ी मेहनत के बाद  मैं आज पिता के सपने को पूरा करने में कामयाब रहा, इसके लिए मैं आज बेहद खुश हूं. वह हमेशा मुझे एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में देखना चाहते थे. मेरे लिए ये भावुक पल है."

पैसों की तंगी से पिता नहीं बन पाए CA, बेटा बना ऑल इंडिया टॉपर
  • 3/8
बता दें, अभय के पिता दुर्गा प्रसाद बाजोरिया का 2016 में निधन हो गया था, उस समय अभय की  ICAI इंटरमीडिएट परीक्षा चल रही थी.  अभय ने बताया-  "पिता एक चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहते थे लेकिन, घर की आर्थिक स्थिति के कारण वह सीए नहीं बन सके. ऐसे में चाहते थे ये सपना उनका बेटा पूरा करें. "
Advertisement
पैसों की तंगी से पिता नहीं बन पाए CA, बेटा बना ऑल इंडिया टॉपर
  • 4/8
मेरे पिता के अचानक चले जाने के बाद हमारे ऊपर मानाो गम के बादल छा गए थे. मैं पूरी तरह से टूट चुका था. मुझमें कुछ भी करने की हिम्मत खत्म हो चुकी थी.
पैसों की तंगी से पिता नहीं बन पाए CA, बेटा बना ऑल इंडिया टॉपर
  • 5/8
लेकिन उस समय मेरी मां ने पूरा परिवार संभाला, उन्होंने मुझे लगातार हिम्मत दी. जिसके बाद मैं ICAI इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल हो पाया. परीक्षा में मैंने 71.23 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए थे.
पैसों की तंगी से पिता नहीं बन पाए CA, बेटा बना ऑल इंडिया टॉपर
  • 6/8
इस साल अभय ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) CA (न्यू कोर्स) में पहला स्थान हासिल किया है. उनके साथ नोएडा के सूर्यांश अग्रवाल भी हैं. उन्होंने ने भी पहला स्थान हासिल किया है.

पैसों की तंगी से पिता नहीं बन पाए CA, बेटा बना ऑल इंडिया टॉपर
  • 7/8
दोनों ने  ICAI CA फाइनल परीक्षा में 800 में से 603 मार्क्स के साथ  75.38 प्रतिशत हासिल किया है. बता  दें, अभय ने साल 2018 में अपनी बीकॉम (फाइनेंस) सेंट जेवियर कोलकाता से की है. उनके  पिता भी इसी कॉलेज से पढ़ चुके हैं.



पैसों की तंगी से पिता नहीं बन पाए CA, बेटा बना ऑल इंडिया टॉपर
  • 8/8
कैसे की थी तैयारी

अभय ने बताया-  जो भी किताबें इंस्टीट्यूट की ओर से दी गई थीं.  बस मैंने उन्हीं किताबों में से पढ़कर तैयारी करता था.  परीक्षा की तैयारी के लिए मैंने खास स्ट्रेटजी फॉलो की जिसने मेरी सीए परीक्षा पास करने में मदद की.

इसी के साथ तैयारी के लिए ऑनलाइन क्लास को भी फॉलो किया. अभय क्रिकेट टीम के पूर्व  कप्तान महेंद्र सिंग धोनी के बहुत बड़े फैन हैं.  सीए फाइनल परीक्षा का रिजल्ट 16 जनवरी को जारी किया गया था.  जिन परीक्षार्थियों ने अभी तक रिजल्ट नहीं देखा है वह आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org. पर जाकर चेक कर सकते हैं.


(सभी तस्वीरें फेसबुक से ली गई है)
Advertisement
Advertisement