scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

'HOW ARE YOU' पूछना हुआ बोरिंग, अंग्रेजी में ऐसे पूछें हाल-चाल

'HOW ARE YOU' पूछना हुआ बोरिंग, अंग्रेजी में ऐसे पूछें हाल-चाल
  • 1/9
ज्यादातर लोग जब भी किसी का हाल चाल अंग्रेजी में पूछते हैं तो एक ही वाक्य बोलते हैं और वो है ' HOW ARE YOU' (आप कैसे हैं). जिसके बाद एक बोरिंग सा जवाब 'I AM Fine' आता है . लेकिन क्या आपने कभी सोचा है आखिर ज्यादातर लोग किसी का हाल चाल पूछने के लिए सिर्फ HOW ARE YOU  ही क्यों बोलते है.  आज हम आपको अंग्रेजी में  HOW ARE YOU पूछने के लिए नए तरीकों के  बारे में बता रहे हैं ताकि ये आप इस सवाल को नए अंदाज में पूछे और सामने वाला इग्नोर भी न कर सके.
'HOW ARE YOU' पूछना हुआ बोरिंग, अंग्रेजी में ऐसे पूछें हाल-चाल
  • 2/9
अपने किसी दोस्त, सहकर्मी, रिश्तेदार में आप HOW ARE YOU के बजाए 'WHAT'S NEW' पूछ सकते हैं. जिसका मतलब है आपकी जिंदगी में क्या नया चल रहा है. यकीनन आपको कोई इंटरेस्टिंग सा जवाब जरूर मिलेगा.
'HOW ARE YOU' पूछना हुआ बोरिंग, अंग्रेजी में ऐसे पूछें हाल-चाल
  • 3/9
'LONG TIME NO SEE', इसका मतलब है 'कितने टाइम से देखा नहीं है. या मिले नहीं है.  ये सवाल आप उनसे पूछ सकते हैं जो जिन्हें आप कभी समय बाद मिल रहे हैं. इसे बोलने के बाद आप अपने और सवाल जोड़ सकते हैं.
Advertisement
'HOW ARE YOU' पूछना हुआ बोरिंग, अंग्रेजी में ऐसे पूछें हाल-चाल
  • 4/9
'HOW WAS YOUR WEEKEND', यानी आपकी छुट्टियों में (शनिवार/रविवार) आपने क्या किया. जरूरी नहीं कि किसी से बात करने के लिए आपको HOW ARE YOU कहना जरूरी है.
'HOW ARE YOU' पूछना हुआ बोरिंग, अंग्रेजी में ऐसे पूछें हाल-चाल
  • 5/9
'WHAT ARE YOU UPTO THESE DAYS' इसका मतलब है 'आजकल क्या चल रहा है' या फिर 'इन दिनों आप क्या कर रहे हैं'
'HOW ARE YOU' पूछना हुआ बोरिंग, अंग्रेजी में ऐसे पूछें हाल-चाल
  • 6/9
'HOW'S EVERYTHING', यानी सबकुछ कैसा है?  इसके आगे आप अपने अनुसार काफी कुछ जोड़ सकते हैं जैसे HOW'S EVERYTHING AT HOME, AT WORK, IN COLLEGE आदि.
'HOW ARE YOU' पूछना हुआ बोरिंग, अंग्रेजी में ऐसे पूछें हाल-चाल
  • 7/9
'YOU LOOK HAPPY, WHAT'S SECRET' पूछ सकते हैं, जिसका मतलब 'बहुत खुश लग रहे हैं क्या राज है'. ये आप सिचुएशन के अनुसार पूछ सकते हैं.
'HOW ARE YOU' पूछना हुआ बोरिंग, अंग्रेजी में ऐसे पूछें हाल-चाल
  • 8/9
HAVEN'T SEEN YOU AGES. इसका मतलब है सदियों से देखा नहीं देखे. जरूरी नहीं कोई लंबे समय बाद मिले तो आप हाल ही पूछों, आप सवाल भी कर सकते हैं.
'HOW ARE YOU' पूछना हुआ बोरिंग, अंग्रेजी में ऐसे पूछें हाल-चाल
  • 9/9
'FINALLY, THERE YOU ARE' का मतलब है 'फाइनली तुम मिल गए'. मान लीजिए आपक किसी से मिलना चाहते हैं और वो उसी वक्त मिल जाए तो आप HOW ARE YOU बोलने की बजाए ये बोल सकते हैं. जरूरी नही किसी का हाल चाल पूछने के लिए HOW ARE YOU ही बोलना जरूरी है. आप इन नए वाक्यों का इस्तेमाल आप अपनी लाइफ में  कर सकते हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement