आपको बता दें, अब भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में दाखिला लेना हर इंजीनियरिंग का सपना नहीं रहा है. दरअसल जेईई एडवांस के चेयरपर्सन एमएल शर्मा की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, हर साल की तरह इस साल भी कई छात्रों ने जेईई मेन क्वालिफाई किया, लेकिन जहां आईआईटी में दाखिले लेने के लिए जेईई एडवांस की परीक्षा देना अनिवार्य है, वहीं जेईई मेन परीक्षा पास करने वाले छात्रों ने जेईई एडवांस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया.