विधानसभा सचिवालय द्वारा सूचना के अधिकार के तहत जारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2013 से सितंबर 2018 के बीच विधायकों का वेतन बिल 32.03 करोड़ रुपये था, जबकि उन्हें मिलने वाले अलग-अलग भत्तों पर सरकारी खजाने से लगभग 117 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था. इसी के साथ यात्रा भत्ते के रूप में 34.03 करोड़ रुपये भी शामिल थे. आपको बता दें, आरटीआई कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने यह जानकारी मांगी थी.