पनामा
पनामा, मध्य अमेरिका का वो देश जिसमें लगभग 1,000 कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की पुष्टि हुई है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार यहां के लोगों को सेल्फ क्वारनटीन की सलाह दी गई है. साथ ही 1 अप्रैल से पुरुष और महिलाएं अलग-अलग दिनों में केवल दो घंटे के लिए अपने घरों से बाहर निकल सकते हैं. इसके लिए एक समय भी तय किया गया है.
वहीं किसी को भी इतवार के दिन घर से निकलने की परमिशन नहीं दी गई है. यदि कोई नियम तोड़ता है तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.