scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

इस लड़की के हैं दुनिया के सबसे लंबे बाल, गिनीज में नाम, लगाती है ये तेल

इस लड़की के हैं दुनिया के सबसे लंबे बाल, गिनीज में नाम, लगाती है ये तेल
  • 1/10
गुजरात के अरावली क्षेत्र की रहने वाली लड़की का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया. नाम दर्ज होने के पीछे वजह बाल है. बता दें, उनके बाल दुनिया में सबसे लंबे बाल हैं. आइए जानते हैं कितने लंबे हैं उनेक बाल और इनकी कैसे करती हैं देखभाल.
इस लड़की के हैं दुनिया के सबसे लंबे बाल, गिनीज में नाम, लगाती है ये तेल
  • 2/10
गुजरात  की इस लड़की नाम नीलांशी पटेल  हैं. जिनकी उम्र 17 साल है. उनके बालों की लंबाई 190 सेंटीमीटर (करीब 6 फीट, 3 इंच) है.
इस लड़की के हैं दुनिया के सबसे लंबे बाल, गिनीज में नाम, लगाती है ये तेल
  • 3/10
'सबसे लंबे बालों वाली इस लड़की ने 'वर्ल्ड लॉगेस्ट हेयर' में अपना खुद का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. साल  2018 में, उसके बालों को 170.5 सेमी मापा गया था.
Advertisement
इस लड़की के हैं दुनिया के सबसे लंबे बाल, गिनीज में नाम, लगाती है ये तेल
  • 4/10
नीलांशी पटेल ने बताया लोगों को मेरे बाल पसंद है. "मैं जहां भी जाती हूं, लोग मेरे साथ सेल्फी क्लिक करना चाहते हैं. मैं एक सेलिब्रिटी की तरह महसूस करती हूं."
इस लड़की के हैं दुनिया के सबसे लंबे बाल, गिनीज में नाम, लगाती है ये तेल
  • 5/10
नीलांशी पटेल ने बताया - जब मैं 6 साल की थी उस समय मैंने बाल कटाने की जिद की थी. उस समय मेरे बाल कटे और बहुत छोटे और रफ हो गए थे. उसके बाद मैंने ठान लिया कि मैं अपने बाल कभी भी नहीं कटने दूंगी. जिसके बाद मैंने बाल बढ़ाने का फैसला किया.
इस लड़की के हैं दुनिया के सबसे लंबे बाल, गिनीज में नाम, लगाती है ये तेल
  • 6/10
नीलांशी ने कहा- आज लोग मेरे बारे में जानना चाहते हैं, मुझसे बातें करना चाहते हैं. मैंने सोचा भी नहीं था कि मेरे बाल मुझे इतनी प्रसिद्धि दिलाएंगे.
इस लड़की के हैं दुनिया के सबसे लंबे बाल, गिनीज में नाम, लगाती है ये तेल
  • 7/10
उन्होंने बताया कि मेरे बालों की वजह से मुझे काफी सम्मान मिल रहा है. मेरी मां ने मेरे बाल बढ़ाने में मुझे हमेशा सपोर्ट किया. इन  बालों से मुझे कभी परेशानी नहीं हुई.
इस लड़की के हैं दुनिया के सबसे लंबे बाल, गिनीज में नाम, लगाती है ये तेल
  • 8/10
उन्होंने कहा कि लंबे बाल मेरे जीन के कारण मिले हैं, मैंने इन्हें हासिल करने के लिए किसी भी प्रकार का प्रयास नहीं किया है. लेकिन मैं इन्हें मेंटेन करके रखती हूं.
इस लड़की के हैं दुनिया के सबसे लंबे बाल, गिनीज में नाम, लगाती है ये तेल
  • 9/10
बता दें कि नीलांशी अपने बाल को हफ्ते में एक बार धोती हैं. बालों को सुखाने में आधा घंटा और उन्हें संवारने में एक घंटा लगता है. इसी के साथ वह मां के हाथ का बना तेल अपने बालों में इस्तेमाल करती हैं. तेल कैसे बनता है इसके बारे में उन्होंने बताने से मना कर दिया है.
Advertisement
इस लड़की के हैं दुनिया के सबसे लंबे बाल, गिनीज में नाम, लगाती है ये तेल
  • 10/10
बता दें कि नीलांशी अभी कक्षा 12वीं की छात्रा हैं और भविष्य में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहती हैं, वर्तमान में वह ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) परीक्षा की तैयारी कर रही हैं.
Advertisement
Advertisement