कोरोना संक्रमण को देखते हुए 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया था. अब अभिभावकों और बच्चों को ये चिंता सता रही है कि उनके स्कूल कब खुलेंगे. वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर भी उम्मीदवारों में चिंता थी. इसी दुविधा को देखते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने कई स्थितियां स्पष्ट कर दी हैं.
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद स्कूलों में प्रवेश, नामांकन, अधूरी बोर्ड परीक्षाएं और मूल्यांकन शुरू करने की अनुमति मिल सकती है. लेकिन इन सबकी अनुमति सिर्फ ग्रीन जोन में मिलेगी.
इसके बाद उस वक्त की स्थिति को देखते हुए हॉटस्पॉट को छोड़कर सभी क्षेत्रों में इसकी अनुमति दी जा सकती है. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने ये संकेत भी दिए हैं कि 17 मई को लॉकडाउन खुलने के बाद केंद्रीय विद्यालयों की दाखिला प्रक्रिया भी शुरू हो सकती है.
सरकार ने कहा है कि स्कूलों के लिए सेफ्टी गाइडलाइन बनाई जा रही है. इसे लॉकडाउन खत्म होने से पहले सभी एकेडमिक इंस्टीट्यूट्स तक पहुंचाने की योजना है. इस काम के लिए एनसीईआरटी और केंद्रीय विद्यालय संगठन को जिम्मेदारी गई है. दरअसल स्कूल गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल खुलने से पहले प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी में हैं. इसलिए ये गर्मी की छुट्टियां यानी 15 मई से 30 जून के बीच एडमिशन का सही समय है.
स्कूलों के लिए सेफ्टी प्लान तैयार कर रहे विशेषज्ञ सभी क्षेत्रों को ध्यान में रखकर इसे बना रहे हैं. खासकर वो इलाके जो ग्रीन जोन में हैं, उनके लिए कहा जा रहा है कि कुछ प्रतिबंधों के साथ वहां शैक्षणिक कार्य शुरू किया जा सकता है.
बता दें कि प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर भी मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने तारीखें घोषित कर दी हैं. गुरुवार को एमएचआरडी मंत्री ने कहा कि अब जेईई एडवांस की परीक्षा 23 अगस्त को होगी. इससे पहले मंगलवार पांच मई को जेईई मेन परीक्षा और नीट को लेकर भी तारीखें घोषित की थीं.
पांच मई को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने लाइव वेबिनार के माध्यम
से घोषणा की थी कि अब National Eligibility Cum Entrance Test (NEET) की
परीक्षा 26 जुलाई को होगी. इसके साथ ही Joint Entrance Examination (JEE)
Mains की परीक्षा 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच होगी. छात्र इस बीच अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं.
बता दें कि इसके अलावा जामिया मिलिया इस्लामिया ने भी अपना एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है. जामिया विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा एक अगस्त से अगस्त के अंतिम सप्ताह तक आयोजित होगी. इसके अलावा एक सितंबर से नया एकेडमिक सेशन शुरू होगा.