ऐश्वर्या ने बताया, मुझसे एक मजेदार सवाल पैनल में बैठी एक महिला ने पूछा. उन्होंने कहा, बताइए जो मैंने साड़ी पहनी है वो कौन सी साड़ी है.
ऐश्वर्या ने जवाब दिया, 'जो साड़ी आपने पहनी है उसके बारे में मैं नहीं जानती, दूर से साड़ी का मैटरियल पहचानना मेरे लिए मुश्किल है, लेकिन हां आपकी साड़ी काफी सुंदर है.'
ऐश्वर्या ने आगे बताया, मैं जानती थी ऐसे सवाल उम्मीदवार से इसलिए पूछे जाते हैं, ताकि वह ये जान सके, जिन सवालों के जवाब उम्मीदवार को नहीं आते हैं वह उन्हें कैसे डील करते हैं.