scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

UPSC इंटरव्यू में पूछा गया साड़ी पर सवाल, ऐश्वर्या ने दिया ये जवाब

UPSC इंटरव्यू में पूछा गया साड़ी पर सवाल, ऐश्वर्या ने दिया ये जवाब
  • 1/12
UPSC सिविल सर्विस परीक्षा का रिजल्ट जैसे ही आया, पूर्व मिस इंडिया फाइनलिस्ट ऐश्वर्या श्योरान की चर्चा होने लगी.  सभी हैरान हो गए कि एक मॉडल ने कैसे UPSC की परीक्षा पास की. बता दें, ऐश्वर्या ने 93 रैंक हासिल की है. aajtak.in से खास बातचीत में उन्होंने अपनी परीक्षा और UPSC इंटरव्यू  के बारे में बताया.

UPSC इंटरव्यू में पूछा गया साड़ी पर सवाल, ऐश्वर्या ने दिया ये जवाब
  • 2/12
ऐश्वर्या ने बताया, वह शुरू से ही IAS बनना चाहती थी, लेकिन  कॉलेज के दौरान उन्हें जो भी मौके मिलते गए उन सभी में उन्होंने हिस्सा लिया. इसमें एक मौका मॉडलिंग का भी शामिल था.

UPSC इंटरव्यू में पूछा गया साड़ी पर सवाल, ऐश्वर्या ने दिया ये जवाब
  • 3/12
ऐश्वर्या ने कहा, जब मैंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की उस दौरान अपना टाइम सेट कर लिया था. मेरी सफलता का मंत्र 10 + 8 + 6 है यानी 10 घंटे पढ़ाई, 8 घंटे की नींद और 6 घंटे की अन्य एक्टिविटिज करना है.
Advertisement
UPSC इंटरव्यू में पूछा गया साड़ी पर सवाल, ऐश्वर्या ने दिया ये जवाब
  • 4/12
कैसे दिया इंटरव्यू

ऐश्वर्या ने हमारे साथ यूपीएससी इंटरव्यू का एक्सपीरियंस भी शेयर किया. उन्होंने बताया, जब मेरा इंटरव्यू था मैं अपने माता-पिता को साथ लेकर नहीं आई थी, क्योंकि मैं मानती हूं जब आप माता-पिता को साथ लेकर जाते हैं तो अलग से प्रेशर बन जाता है. इसलिए मैं अकेली गई थी.

UPSC इंटरव्यू में पूछा गया साड़ी पर सवाल, ऐश्वर्या ने दिया ये जवाब
  • 5/12
ऐश्वर्या ने बताया, मैं दिल्ली के बारे में अच्छे से जानती थी, क्योंकि मेरी कॉलेज लाइफ वहीं गुजरी है.  UPSC के बाहर मैं आधे घंटे पहले पहुंच गई थी, लेकिन मन में हल्की घबराहट हो रही थी, जो ऐसी स्थिति में अक्सर हो जाती है.

UPSC इंटरव्यू में पूछा गया साड़ी पर सवाल, ऐश्वर्या ने दिया ये जवाब
  • 6/12
मेरा इंटरव्यू का दूसरा नंबर था. यूपीएससी के 5 से 6 पैनल होते हैं और हर एक पैनल तकरीबन 6 उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेता है.

UPSC इंटरव्यू में पूछा गया साड़ी पर सवाल, ऐश्वर्या ने दिया ये जवाब
  • 7/12
इंटरव्यू के लिए जाने से पहले मैंने गायंत्री मंत्र पढ़ा ताकि मन शांत रहे. उन्होंने बताया, जिस चैंबर में इंटरव्यू होता है उसमें एक लाल रंग की लाइट जलती, ऐसा लगता है मानो कोई ICU रूम है.  

UPSC इंटरव्यू में पूछा गया साड़ी पर सवाल, ऐश्वर्या ने दिया ये जवाब
  • 8/12
ऐश्वर्या ने बताया, जब मैं रूम में अंदर गई, मेरी सारी घबराहट दूर हो गई थी, क्योंकि पैनल उम्मीदवार को काफी कंफर्टेबल महसूस करा देता है.


UPSC इंटरव्यू में पूछा गया साड़ी पर सवाल, ऐश्वर्या ने दिया ये जवाब
  • 9/12
ऐश्वर्या ने कहा,  पैनल एक कैजुअल बात शुरू करते हैं, जिसमें वह आपकी पर्सनैलिटी चेक करते हैं और देखते हैं कि आप एक ऑफिसर बनने के लायक है या नहीं.  इसलिए इसे पर्सनालिटी टेस्ट कहते हैं.
Advertisement
UPSC इंटरव्यू में पूछा गया साड़ी पर सवाल, ऐश्वर्या ने दिया ये जवाब
  • 10/12
ऐश्वर्या ने बताया 25 से 30 मिनट तक मेरा इंटरव्यू चला, जिसमें मुझसे मेरे विषय से जुड़े सवाल पूछे गए.

UPSC इंटरव्यू में पूछा गया साड़ी पर सवाल, ऐश्वर्या ने दिया ये जवाब
  • 11/12
मेरा विषय इकोनोमिक्स था, ज्यादातर सवाल उससे जुड़े हुए पूछे गए. मेरा इंटरव्यू फरवरी में हुआ था, उस दौरान भारत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आना हुआ था. इसलिए मुझसे  US- इंडिया ट्रेड रिलेशन से जुड़े सवाल पूछे गए थे.

UPSC इंटरव्यू में पूछा गया साड़ी पर सवाल, ऐश्वर्या ने दिया ये जवाब
  • 12/12
ऐश्वर्या ने बताया, मुझसे एक मजेदार सवाल पैनल में बैठी एक महिला ने पूछा. उन्होंने कहा, बताइए जो मैंने साड़ी पहनी है वो कौन सी साड़ी है.

ऐश्वर्या ने जवाब  दिया,  'जो साड़ी आपने पहनी है उसके बारे में मैं नहीं जानती, दूर से साड़ी का मैटरियल पहचानना मेरे लिए मुश्किल है, लेकिन हां आपकी साड़ी काफी सुंदर है.'

ऐश्वर्या ने आगे बताया, मैं जानती थी ऐसे सवाल उम्मीदवार से इसलिए पूछे जाते हैं, ताकि वह ये जान सके, जिन सवालों के जवाब उम्मीदवार को नहीं आते हैं वह उन्हें कैसे डील करते हैं.
Advertisement
Advertisement