scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

MPBSE 12th: MP की बेटियों का कमाल, साइंस-आर्ट्स में किया टॉप

MPBSE 12th: मध्यप्रदेश की बेटियों का कमाल, साइंस-आर्ट्स में किया टॉप
  • 1/8
MP Board 12th result 2020: मध्य प्रदेश बोर्ड के कक्षा 12वीं के रिजल्ट आ चुके हैं. इस साल रिजल्ट का प्रतिशत पिछले साल से घटा है लेकिन इस दौड़ में मध्यप्रदेश की बेटियों ने कमाल कर दिया है. इस साल साइंस बायो, साइंस मैथ और ऑर्ट तीनों स्ट्रीम से लड़कियों ने टॉप किया है. बस कॉमर्स स्ट्रीम में एक लड़के ने टॉप किया है. इसके अलावा इस साल रिजल्ट में छोटे शहरों का दबदबा रहा है. आइए देखें टॉपर्स से जुड़ी पूरी डिटेल.
MPBSE 12th: मध्यप्रदेश की बेटियों का कमाल, साइंस-आर्ट्स में किया टॉप
  • 2/8
इस साल कुल 68.81% छात्रों ने कक्षा 12वीं की परीक्षा को पास किया है. पिछले साल की तुलना में इस साल पास प्रतिशत कम हुआ है. पिछले साल 72.37% छात्रों ने सफलता हासिल की थी, वहीं इस साल ये पर्सेंटेज गिरा है.
MPBSE 12th: मध्यप्रदेश की बेटियों का कमाल, साइंस-आर्ट्स में किया टॉप
  • 3/8
रीवा की खुशी सिंह ने आर्ट्स ग्रुप में किया टॉप

12वीं के रिजल्ट में छोटे शहरों के छात्र-छात्राओं का दबदबा रहा. कला समूह में रीवा की खुशी सिंह 500 में से 486 अंकों के साथ एमपी की टॉपर रहीं. दूसरे नंबर नरसिंहपुर की मधुलता रहीं, मधुलता को 500 में से 478 अंक मिले. वहीं तीसरे नंबर में नीमच की निकिता पाटीदार रहीं जिसे 500 में से 476 अंक मिले.
Advertisement
MPBSE 12th: मध्यप्रदेश की बेटियों का कमाल, साइंस-आर्ट्स में किया टॉप
  • 4/8
विज्ञान गणित समूह में प्रिया और रिंकू बत्रा ने किया टॉप

वहीं विज्ञान गण‍ित समूह में मंदसौर की प्रिया और रिंकू बत्रा पहले स्थान पर है, जिन्हें 500 में से 495 अंक मिले हैं. दूसरे नंबर पर मंदसौर के हरीश कारपेंटर हैं जिन्हें 500 में से 491 अंक मिले हैं. तीसरे नंबर पर छतरपुर के नरेंद्र कुमार पटेल हैं जिन्हें 489 अंक मिले हैं.
MPBSE 12th: मध्यप्रदेश की बेटियों का कमाल, साइंस-आर्ट्स में किया टॉप
  • 5/8
कॉमर्स समूह में मुफद्दल टॉपर

कॉमर्स समूह में पहले स्थान पर नीमच के मुफद्दल अरवीवाला 487 अंकों के साथ पहले नंबर पर है. वहीं टॉपर्स लिस्ट में दूसरे और तीसरे स्थान पर लड़कियों का दबदबा है. इसमें देवास की प्रियांशी यादव 480 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वहीं भोपाल की आंचल जैन 479 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
MPBSE 12th: मध्यप्रदेश की बेटियों का कमाल, साइंस-आर्ट्स में किया टॉप
  • 6/8
विज्ञान जीव समूह में अनुष्का ने किया टॉप

शिवपुरी की अनुष्का गुप्ता 490 अंकों के साथ विज्ञान जीव समूह में पहले स्थान पर रहीं. वहीं ग्वालियर के भरत आर्य 486 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. शिवपुरी के मधु आर्य 485 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
MPBSE 12th: मध्यप्रदेश की बेटियों का कमाल, साइंस-आर्ट्स में किया टॉप
  • 7/8
यहां देखें पूरी टॉपर लिस्ट व रिजल्ट की अन्य डिटेल
MPBSE 12th: मध्यप्रदेश की बेटियों का कमाल, साइंस-आर्ट्स में किया टॉप
  • 8/8
फर्स्ट डिविजन से पास हुए इतने छात्र

- यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं में 2.85 लाख से अधिक छात्रों ने फर्स्ट डिविजन से परीक्षा पास की है. जबकि पिछले वर्षों की तुलना में 21884 अधिक है.
- इसी तरह, 182565 छात्रों ने सेकंड डिविजन हासिल किया, जो 2019 के मुकाबले से 7198 अधिक है.
- थर्ड डिविजन में केवल 21,096 छात्र हैं जो पिछले वर्ष की तुलना में 1005 कम है.
Advertisement
Advertisement