scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

MP बोर्ड: 12वीं की परीक्षा शुरू, कुछ इसी तरह होंगे CBSE के बचे एग्जाम

MP बोर्ड: 12वीं की परीक्षा शुरू, कुछ इसी तरह होंगे CBSE के बचे एग्जाम
  • 1/7
MPBSE मंगलवार को मध्यप्रदेश बोर्ड की 12वीं की बची हुई परीक्षाएं शुरू हुईं. कोरोना संकट के दौर में शुरू हुई इस बोर्ड परीक्षा के नजारे एकदम अलग थे. छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर सैनिटाइजर और सिटिंग अरेंजमेंट तक के नियमों का पालन करना था. अगले माह एक जुलाई से सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की बची हुई परीक्षाएं शुरू होनी है. आप परीक्षा के बदलने जा रहे स्वरूप का अंदाजा इन तस्वीरों से लगा सकते हैं.

Photo- परीक्षा कक्ष के अंदर की तस्वीर
Image Credit: ANI
MP बोर्ड: 12वीं की परीक्षा शुरू, कुछ इसी तरह होंगे CBSE के बचे एग्जाम
  • 2/7
सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर सैनिटाइजर या हाथ धोने के इंतजाम किए गए थे. छात्र-छात्राएं मास्क लगाकर और सैनिटाइजर लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचे थे. यहां भी सोशल डिस्टेसिंग के सभी नियम फॉलो किए जा रहे थे.

Photo- परीक्षा केंद्र में जाने से पहले
Image Credit: ANI
MP बोर्ड: 12वीं की परीक्षा शुरू, कुछ इसी तरह होंगे CBSE के बचे एग्जाम
  • 3/7
परीक्षा केंद्रों में ड्यूटी कर रहे श‍िक्षक-शि‍क्ष‍िकाओं के लिए मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का नियम मानना अनिवार्य किया गया था. क्लासरूम्स को भी पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया था.

Photo- परीक्षा कक्ष के अंदर की तस्वीर
Image Credit: ANI
Advertisement
MP बोर्ड: 12वीं की परीक्षा शुरू, कुछ इसी तरह होंगे CBSE के बचे एग्जाम
  • 4/7
कोरोना संक्रमण को देखते हुए परीक्षा केंद्रों के बाहर एक विशेष टीम तैनात की गई थी. जो छात्र-छात्राओं को प्रवेश लेने से पहले उनका बुखार वगैरह चेक कर रही थी. इस तरह बचाव के पूरे इंतजाम के साथ ये परीक्षा शुरू हुई है.


Photo- परीक्षा केंद्र में जाने से पहले
Image Credit: ANI
MP बोर्ड: 12वीं की परीक्षा शुरू, कुछ इसी तरह होंगे CBSE के बचे एग्जाम
  • 5/7
बता दें कि एमपी बोर्ड की परीक्षा 9 जून यानी आज से ही शुरू हुई है. परीक्षाएं 15 जून तक चलेंगी जो कि दो शिफ्ट्स में आयोजित की जाएंगी. दो पालियों में से पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से 12 और दूसरी पाली दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक परीक्षा दे रही है.

MP बोर्ड: 12वीं की परीक्षा शुरू, कुछ इसी तरह होंगे CBSE के बचे एग्जाम
  • 6/7
देखें पूरा टाइमटेबल
9 जून - हायर मैथ्स (पहली शिफ्ट), ज्योग्राफी (दूसरी शिफ्ट)
10 जून - बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी, क्रॉप प्रोडक्शन एंड हॉर्टीकल्चर / फर्स्ट क्वेश्चन पेपर वोकेशनल कोर्स
11 जून - बायोलॉजी, इकोनॉमिक्स
12 जून - बिजनेस इकोनॉमिक्स, एनिमल हस्बेंड्री मिल्कट्रेड पॉल्ट्रीइंग एंड फिशरीज
13 जून - पॉलिटिकल साइंस, एनाटॉमी/ फीजियोलॉजी एंड हेल्थ / स्टिल लाइफ एंड डिजाइन / सेकंड क्वेश्चन पेपर वोकेशनल कोर्स
15 जून - केमिस्ट्री, साइंस एलिमेंट्स / हिस्ट्री ऑफ इंडियन आर्ट / थर्ड क्वेश्चन पेपर वोकेशनल कोर्स

(प्रतीकात्मक फोटो)


MP बोर्ड: 12वीं की परीक्षा शुरू, कुछ इसी तरह होंगे CBSE के बचे एग्जाम
  • 7/7
बता दें कि एमपी बोर्ड ने पहले ही परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स, टीचर्स व अन्य मौजूद लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर समेत हर जरूरी सुरक्षा मानदंडों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं. इन्हीं के आधार पर ये परीक्षाएं हो रही हैं.

(प्रतीकात्मक फोटो)
Advertisement
Advertisement