हाल ही में घोषित महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) में चयनित सविता गरजे ने पुलिस उपाधीक्षक (DSP) पद चुना है. MPSC के परिणामों में महिला श्रेणी में हाईएस्ट स्कोर पाने वाली सविता के इस पद का चुनाव करने के पीछे हिम्मत और हौसले की एक पूरी कहानी है. आइए जानें सविता की सक्सेस स्टोरी, कैसे एक क्लर्क पिता की बेटी ने ये मुकाम हासिल किया.
फोटो: अपने पूरे परिवार के साथ DSP सविता गरजे