scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

पढ़ाई छूटी, फिर भी मिलेंगे सर्टिफिकेट- डिप्लोमा, जानें- NEP के नियम

पढ़ाई छूटी, फिर भी मिलेंगे सर्टिफिकेट- डिप्लोमा, जानें- NEP के नियम
  • 1/7
भारत में 34 साल बाद पहली बार नई शिक्षा नीति को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है.  इसमें सरकार ने हायर एजुकेशन और स्कूली शिक्षा को लेकर कई अहम बदलाव किए हैं. वहीं एक अहम नियम उन छात्रों के लिए है जिनकी पढ़ाई किसी कारणवश छूट जाती है.

पढ़ाई छूटी, फिर भी मिलेंगे सर्टिफिकेट- डिप्लोमा, जानें- NEP के नियम
  • 2/7
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (New Education Policy) के नीति  के अनुसार,  अगर किसी छात्र की पढ़ाई किसी भी कारणवश पढ़ाई को बीच सेमेस्टर में छोड़ देते हैं तो भी उन्हें सर्टिफिकेट और डिप्लोमा दिया जाएगा.

पढ़ाई छूटी, फिर भी मिलेंगे सर्टिफिकेट- डिप्लोमा, जानें- NEP के नियम
  • 3/7
ये सुविधा छात्रों को मल्टीपल एंट्री (Multiple entry) और एग्जिट सिस्टम (exit system) के तहत दी जाएगी. अगर छात्र ने एक साल पढ़ाई की है तो सर्टिफिकेट, दो साल बाद डिप्लोमा  दिया जाएगा. वहीं अगर कोर्स पूरा  किया है तो डिग्री दी जाएगी. 
Advertisement
पढ़ाई छूटी, फिर भी मिलेंगे सर्टिफिकेट- डिप्लोमा, जानें- NEP के नियम
  • 4/7
इस नियम के बाद छात्रों को भविष्य में फायदा होगा. पहले पढ़ाई को बीच सेमेस्टर पर यदि छात्र कोर्स को पूरा नहीं करता है तो उन्हें डिग्री नहीं दी जाती थी. लेकिन अब छात्र अपनी अधूरी पढ़ाई का भी कहीं इस्तेमाल कर सकते हैं.


पढ़ाई छूटी, फिर भी मिलेंगे सर्टिफिकेट- डिप्लोमा, जानें- NEP के नियम
  • 5/7
इसी के साथ अगर छात्र की पढ़ाई बीच में छूट जाती है और वह कुछ समय बाद अपने कोर्स को पूरा करना चाहता है, तो इसके भी नियम है.
पढ़ाई छूटी, फिर भी मिलेंगे सर्टिफिकेट- डिप्लोमा, जानें- NEP के नियम
  • 6/7
अगर आपने पढ़ाई बीच में छोड़ दी और वापस कुछ महीने या कुछ साल बाद उसे पूरा करना चाहते हैं तो उसका भी प्रावधान है.

पढ़ाई छूटी, फिर भी मिलेंगे सर्टिफिकेट- डिप्लोमा, जानें- NEP के नियम
  • 7/7
बता दें, अगर छात्र ने  तीसरे साल में पढ़ाई से ब्रेक लिया है तो  तय समय सीमा में वापस आते हैं. ऐसे में छात्र को सीधे उसी साल में एडमिशन मिल जाएगा.

Advertisement
Advertisement