रूस में अलग ही नियम हैं, यहां रैश ड्राइविंग पर बड़ा जुर्माना है. यहां गंदी गाड़ी लेकर आप सड़क पर निकल ही नहीं सकते. वहीं ड्राइव करते समय ड्राइवर और गाड़ी में बैठे अन्य सदस्यों को भी सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है. इसके साथ ही फोन पर बात करते हुए ड्राइव करने पर भी कार्रवाई की जाती है. यहां शराब पीकर ड्राइविंग 50,000 रूबल यानी करीब 54,000 रुपए तक जुर्माना है, साथ ही तीन साल तक के लिए चालक का लाइसेंस निलंबित कर दिया जाता है.
A traffic police officer stands guard as vehicles drive past in central Moscow, Russia
Image credit: REUTERS/Sergei Karpukhin