बनेगी हेल्थ ID
'नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन' के तहत हर व्यक्ति की एक हेल्थ ID तैयार की जाएगी. जिसमें हर व्यक्ति का मेडिकल रिकॉर्ड का बैकअप होगा. हर टेस्ट, हर बीमारी, आपको किस डॉक्टर ने कौन सी दवा दी, कब दी, आपकी रिपोर्ट्स क्या थीं, ये सारी जानकारी इसी एक हेल्थ आईडी में समाहित होंगी. आपको बता दें, जिस प्रकार आधार कार्ड, पेन कार्ड और लाइसेंस जरूरी है. आने वाले समय में हेल्थ कार्ड भी जरूरी हो जाएगा.