scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

रॉयल फैमिली में कोरोना से पहली मौत, स्पेन की राजकुमारी की गई जान

रॉयल फैमिली में कोरोना से पहली मौत, स्पेन की राजकुमारी की गई जान
  • 1/7
कोरोना वायरस ने एक राजकुमारी की जान ले ली. ये राजकुमारी स्पेन की थी. दुनिया में  किसी रॉयल फैमिली में कोरोना से ये पहली मौत है. आइए जानते हैं कौन थींं ये राजकुमारी.
रॉयल फैमिली में कोरोना से पहली मौत, स्पेन की राजकुमारी की गई जान
  • 2/7
स्पेन की इस राजकुमारी का नाम मारिया टेरेसा है. 26 मार्च को 86 साल की उम्र में कोरोना वायरस ने उनकी जान ले ली. इसकी जानकारी उनके भाई ने फेसबुक के माध्यम से दी थी.

रॉयल फैमिली में कोरोना से पहली मौत, स्पेन की राजकुमारी की गई जान
  • 3/7
स्पेन की राजकुमारी मारिया टेरेसा ऑफ बोरबन-परमा का  जन्म 28 जुलाई 1933 में पेरिस में हुआ था. 
Advertisement
रॉयल फैमिली में कोरोना से पहली मौत, स्पेन की राजकुमारी की गई जान
  • 4/7
पीपुल्स मैग्जीन के अनुसार राजकुमारी की पढ़ाई लिखाई फ्रांस में हुई थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक, वे Complutense University में सोशियोलॉजी विषय की प्रोफेसर थीं.
रॉयल फैमिली में कोरोना से पहली मौत, स्पेन की राजकुमारी की गई जान
  • 5/7
वह अपने बेबाक विचारों और एक्टिविस्ट काम के लिए जानी जाती थीं, जिसके कारण उनका निक नेम "रेड प्रिंसेस" पड़ा था.
रॉयल फैमिली में कोरोना से पहली मौत, स्पेन की राजकुमारी की गई जान
  • 6/7
आपको बता दें, ब्रिटेन के राजा प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना वायरस से संक्रमित है. वहीं किसी भी रॉयल परिवार में स्पेन की राजकुमारी की पहली मौत है. 
रॉयल फैमिली में कोरोना से पहली मौत, स्पेन की राजकुमारी की गई जान
  • 7/7
मारिया टेरेसा ने शादी नहीं की थी. न ही उनके कोई बच्चे हैं. आपको बता दें, स्पेन में कोरोना वायरस से बड़ी तबाही मची है. इटली के बाद यहां सबसे ज्यादा मौतों की खबर है.


(फोटो- सभी तस्वीरें ट्विटर से ली गई है)



Advertisement
Advertisement