कैसा है ईसाइयों का पवित्र स्थल वेटिकन सिटी
इटली के रोम में स्थित वेटिकन सिटी 44 हेक्टेयर के क्षेत्रफल में बसा हुआ है. करीब 1000 जनसंख्या वाला ये देश इसाई समुदाय के लिए किसी मक्का सेकमी नहीं है. इस देश को अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त है. इसके अपने सिक्के, अपना डाक विभाग और अपना रेडियो आदि हैं. यहां ईसाई समुदाय का प्रसिद्ध रोमन कैथोलिक चर्च है. धर्म गुरु पोप की वजह से यह देश पूरी दुनिया में मशहूर है. यहां के गिरजाघर, मकबरे, संग्रहालय इत्यादि आकर्षण का केंद्र हैं.
फोटो: वेटिकन सिटी