अगर आप भी गणतंत्र दिवस का भव्य समारोह दर्शक दीर्घा में बैठकर देखना चाहते हैं तो आपके पास टिकट या फिर पास होना जरूरी है. आप दिल्ली में इन स्थानों से टिकट ले सकते हैं.
1. नॉर्थ ब्लॉक गोल चक्कर
2. सेना भवन (गेट नंबर 2)
3. प्रगति मैदान (भैरो रोड पर स्थित गेट नंबर 1)
4. जंतर मंतर (मेन गेट)
5. शास्त्री भवन (गेट 3 के पास)
6. जामनगर हाउस (इंडिया गेट के सामने)
7. लाल किला (15 अगस्त पार्क के अंदर और जैन मंदिर के सामने)
8. संसद भवन के रिसेप्शन ऑफिस में सांसदों के लिए विशेष काउंटर है