वर्षिता ने बताया कि मार्केट में प्लस साइज मॉडल के लिए मौके कम है. उन्होंने बताया कि लैक्मे फैशन वीक में प्लस साइज मॉडल का स्पेशल शो होता है जिसमें वह वॉक करती है लेकिन मुझे ये बुरा लगता है कि प्लस साइज को स्पेशल क्यों माना जाता है. इन सभी मॉडल को मेन स्ट्रीम, फैशन स्ट्रीम का हिस्सा क्यों नहीं बनाते हैं?
(सभी तस्वीरें वर्षिता के इंस्टाग्राम अकाउंट varshita.t से ली गई है)