scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

सरकारी नौकरी: DRDO-Railway-DSSSB में बंपर भर्ती, करें एप्लाई

सरकारी नौकरी 2020: DRDO-Railway-DSSSB में बंपर भर्ती, करें एप्लाई
  • 1/10
सरकारी नौकरी की तलाश है तो यहां हम उन सारी वैकेंसी की जानकारी दे रहे हैं जो इसी हफ्ते निकली हैं. इन सरकारी नौकरियों के लिए नीचे दिए गए लिंक से ऑनलाइन एप्लाई भी कर सकते हैं. इन नौकरियों के बारे में विस्तृत जानने के लिए पहले लिंक पर जाकर पूरा नोटिफ‍िकेशन जरूर पढ़ लें.
सरकारी नौकरी 2020: DRDO-Railway-DSSSB में बंपर भर्ती, करें एप्लाई
  • 2/10
भारतीय सेना ने JAG Entry Scheme 25th Course Oct 2020 के लिए 6 पदों (6-पुरुष और 2 महिलाएं) पर आवेदन आमंत्रित किए हैं.  इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 13 फरवरी है.  वेतनमान 56100 से 1,77,500 है. योग्यता की बात करें तो LLB डिग्री में न्यूनतम 55% कुल अंक (स्नातक के बाद तीन साल या 10 + 2 परीक्षा के बाद पांच साल ) रखी गई है.

ऑनलाइन आवेदन करने के लिये यहां क्लिक करें



सरकारी नौकरी 2020: DRDO-Railway-DSSSB में बंपर भर्ती, करें एप्लाई
  • 3/10
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने 41 ट्रेड अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इसकी अंतिम तिथि 6 मार्च, 2020 है. इसका वेतनमान 8050 रुपये (प्रति माह) है. शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं कक्षा पास या आईटीआई पास या समकक्ष रखी गई है. टेस्ट और इंटरव्यू पर चयन होगा.

पूरी डिटेल इस लिंक पर पढ़ें.


Advertisement
सरकारी नौकरी 2020: DRDO-Railway-DSSSB में बंपर भर्ती, करें एप्लाई
  • 4/10
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) भर्ती दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने PGT, TGT, PET समेत कुल 3552 विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट, ग्रेजुएट, B.Ed पास उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि  13 और 23 फरवरी, 2020 है. वेतनमान 9300 से 34800रुपये (प्रति माह) ग्रेड पे है.

यहां पढ़ें पूरी डिटेल



सरकारी नौकरी 2020: DRDO-Railway-DSSSB में बंपर भर्ती, करें एप्लाई
  • 5/10
महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MAHADISCOM)  ने 37 विद्युत सहायक पदों के लिए रिक्त‍ियां निकाली हैं. इसकी अंतिम तिथि  15 फरवरी, 2020 और वेतनमान 25000 रुपये (प्रति माह) है. शैक्षिक योग्यता  10 + 2 पास या समकक्ष और Electricity / Telecommunication या Excellence Center द्वारा जारी राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रमाणपत्र होना जरूरी है.

पूरी जानकारी इस लिंक से पढ़ें

सरकारी नौकरी 2020: DRDO-Railway-DSSSB में बंपर भर्ती, करें एप्लाई
  • 6/10
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL)  ने 77 सर्वेयर और प्रोग्रामर के लिए आवेदन मांगे हैं. प्रोग्रामर के दो पद, सर्वेयर के 75 पद इसमें शामिल हैं. सैलरी प्रोग्रामर के लिए 31000रुपये (प्रति माह) वेतनमान है, वहीं सर्वेयर के लिए 19 हजार रुपये प्रतिमाह है. पूरी डिटेल इस लिंक से देखें. अंतिम तिथ‍ि 17 फरवरी है.


सरकारी नौकरी 2020: DRDO-Railway-DSSSB में बंपर भर्ती, करें एप्लाई
  • 7/10
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, पटना (IIT पटना) ने कई पदों पर आवेदन मांगे हैं. अंतिम तिथ‍ि आज यानी 10 फरवरी, 2020 है. जूनियर तकनीकी अधीक्षक के 3 पद निकाले हैं जिनका  वेतनमान 9300-34800 रुपेय ग्रेड पे है. जूनियर सहायक के 6 पद हैं जिनका वेतनमान 5200-20200 रुपये है. ग्रेड वेतन: 2000 रुपये है. शैक्षिक योग्यता 10 वीं, 12 वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, ग्रेजुएट मांगी गई है.

पूरी जानकारी इस लिंक पर जाकर देखें.

सरकारी नौकरी 2020: DRDO-Railway-DSSSB में बंपर भर्ती, करें एप्लाई
  • 8/10
पश्चिम बंगाल पोस्टल सर्कल ने 10 वीं पास उम्मीदवारों से 223 एमटीएस (MTS) पदों के लिए यहां रिक्त‍ियां निकाली गई हैं. आवेदन की अंतिम तिथि  17 फरवरी, 2020 है. वहीं वेतनमान की बात करें तो ये 18000 से  29700 रुपये (प्रति माह) है.
सरकारी नौकरी 2020: DRDO-Railway-DSSSB में बंपर भर्ती, करें एप्लाई
  • 9/10
पश्चिम बंगाल पोस्टल सर्कल के इन रिक्त पदों के लिए आयु 18 से 25 वर्ष तक रखी गई है. चयन टेस्ट के आधार पर होगा. उम्मीदवार निर्धारित आवेदन पत्र में सेल्फ अटेस्टेड सभी संबंधित दस्तावेजों के साथ मुख्य डाकपाल जनरल, पश्चिम बंगाल सर्कल, योगयोग भवन, कोलकाता को भेज सकते हैं.

यहां पढ़ें पूरी डिटेल
Advertisement
सरकारी नौकरी 2020: DRDO-Railway-DSSSB में बंपर भर्ती, करें एप्लाई
  • 10/10
पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) ने 1273 एक्ट अपरेंटिस पदों के लिए रिक्त‍ियां निकाली हैं. इसकी अंतिम तिथि 14 फरवरी, 2020 है. शैक्षिक योग्यता मान्यता प्राप्त ट्रेड से हाई स्कूल / 10 वीं न्यूनतम 50% अंकों के साथ और ITI मांगी गई है.आयुसीमा 24 साल तक रखी गई है. चयन मेर‍िट के आधार पर होगा.

अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर जाकर देखें

Advertisement
Advertisement