सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए देशभर में कई सरकारी विभागों में आवेदन का अच्छा मौका है. यहां हम ऐसी नौकरियों का विवरण दे रहे हैं जिनके लिए इसी माह आवेदन किया जा सकता है. यहां हम उन नौकरियों से जुड़ा पूरा विवरण दे रहे हैं. आप संबंधित लिंक पर जाकर इसके लिए आवेदन भी कर सकते हैं.
एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (AIATSL) ने सुपरवाइजर पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. भर्ती के इच्छुक हैं उम्मीदवार 4 मार्च 2020 तक इसमें आवेदन कर सकते हैं. शैक्षणिक योग्यता स्नातक मांगी गई है. अधिसूचना पढ़ने और ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां दिए गए लिंक पर जाएं.
ये है लिंक भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) और असिस्टेंट इंजीनियर (AE) के लिए 218 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं.आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च, 2020 है. इन पदों पर वेतनमान रुपये 32795 प्रति माह और शैक्षिक योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में MCA / Engineering / PG / बैचलर डिग्री / स्नातक (ग्रेजुएट) मांगी गई है. आयुसीमा 21 से 30 साल के बीच मांगी गई है.
इस डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) ने विभिन्न पदों के लिए 495 रिक्तियां निकाली हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 26 मार्च, 2020 है. इसका वेतनमान रुपये 35400 से 177500 रुपये प्रति माह है. विस्तृत जानकारी के लिए NIELIT की ऑफिशियल वेबसाइट nielit.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ें. ऑनलाइन आवेदन करने के लिये इस डायरेक्ट लिंक क्लिक करें
http://nielit.gov.in/delhi/recruitments
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने विभिन्न पदों के लिए 89 रिक्तियां
निकाली हैं. इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च, 2020 है. आयु सीमा 21 से
30 वर्ष मांगी गई है. इसमें चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार पर आधारित
होगा. ऑनलाइन आवेदन करने के लिये यहां दिए गए लिंक क्लिक करें.
ये है डायरेक्ट लिंक कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने शिप डिजाइन असिस्टेंट के लिए 30 पदों पर आवेदन मांगे हैं. इसकी अंतिम तिथि 04 मार्च, 2020 है. वेतनमान रुपये 24400 प्रति माह तक है. चयन ऑनलाइन टेस्ट और प्रैक्टिकल टेस्ट पर आधारित होगा. ऑनलाइन आवेदन करने के लिये यहां क्लिक करें.
ये है डायरेक्ट लिंक
https://cochinshipyard.com/career.htm
ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने लेक्चरर के 606 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इसमें शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री न्यूनतम 55% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री और नेट संबंधित विषय में होना चाहिए. ऑनलाइन आवेदन करने के लिये यहां क्लिक करें.
http://www.opsconline.gov.in/
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने पशु चिकित्सा सहायक सर्जन के लिए 162 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं.इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 16 अप्रैल, 2020 है. वेतनमान रुपये 15600 से 39100 से प्रति माह है. इसमें आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार पर आधारित होगा. ऑनलाइन आवेदन करने के लिये यहां क्लिक करें.
ये है डायरेक्ट लिंक Railway Jobs 2020 (10वीं पास के लिए रेलवे में बंपर भर्ती: 2792 Posts): भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 2792 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. Railway Recruitment Cell (RRC) ने भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस वैकेंसी के लिए 13 मार्च, 2020 तक अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच की आयु वाले उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. वैकेंसी से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए यहां
क्लिक करें.