scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

स्कूल- कॉलेज खोलने के फैसले पर लोग नाराज, दिलाई इजरायल की याद

स्कूल- कॉलेज खोलने के फैसले पर लोग नाराज, दिलाई इजरायल की याद
  • 1/9
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने  स्कूलों और कॉलेजों को खोलने को लेकर ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा 15 अगस्त के बाद पूरे देश में स्कूल-कॉलेज खोले जाएंगे. वहीं दूसरी ओर इस फैसले से लोग सोशल मीडिया पर नराजगी जता रहे हैं.
स्कूल- कॉलेज खोलने के फैसले पर लोग नाराज, दिलाई इजरायल की याद
  • 2/9
कल जैसे ही ये खबर आई कि 15 अगस्त के बाद स्कूल और कॉलेज दोबारा खोल दिए जाएंगे, लोगों ने जमकर सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया. फेसबुक के एक यूजर ने लिखा, '15 अगस्त के बाद भारत वायरस को आजादी देगा क्या? कुछ नहीं पता अभी.'
स्कूल- कॉलेज खोलने के फैसले पर लोग नाराज, दिलाई इजरायल की याद
  • 3/9
एक यूजर ने कहा, अभी कोरोना वायरस रहेगा, स्कूल अभी नहीं खोलने चाहिए, बच्चों की सेफ्टी सबसे पहले है.

फेसबुक ही नहीं ट्विटर पर लोगों ने अपने बात रखी. यूजर मोहम्मद ने कहा, भारत में एक दिन में 10,800 मामले आ रहे हैं और सरकार इतने हल्के में क्यों ले रहे हैं? मैं हैरान हूं कि कुछ राज्य स्कूलों को फिर से खोलने की योजना बना रहे हैं.
Advertisement
स्कूल- कॉलेज खोलने के फैसले पर लोग नाराज, दिलाई इजरायल की याद
  • 4/9
एक यूजर ने लिखा, "कोई भी फैसला लेते समय एक बार बच्चों के बारे में सोच लें, बच्चे लापरवाह होते हैं वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर पाएंगे. आज देश में बड़े लोग सोशल डिस्टेंसिग का पाल नहीं कर पा रहे हैं तो आप कैसे सोच सकते हैं बच्चे इस बात को आसानी से समझ जाएंगे. प्लीज इन सभी चीजों को कंट्रोल करें इससे पहले काफी देर न हो जाए."
स्कूल- कॉलेज खोलने के फैसले पर लोग नाराज, दिलाई इजरायल की याद
  • 5/9
एक यूजर ने लिखा, 'क्या आप जानते हैं कोरोना संकट के बीच इजरायल में कोरोना संकट के बीच स्कूल खोलने पर क्या हुआ था, और आप दोबारा स्कूल कॉलेज खोलने जा रहे हैं, क्यों लोगों की जिंदगी और सेहत को खतरे में डाल रहे हैं.
स्कूल- कॉलेज खोलने के फैसले पर लोग नाराज, दिलाई इजरायल की याद
  • 6/9
बता दें, इजरायल में स्कूल खोलने का प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) का निर्णय उल्टा पड़ गया है. यहां 261 बच्चे और स्टाफ कोरोना से संक्रमित हो गये हैं. नए केस आने के बाद 6800 बच्चों को क्वारनटीन किया गया है.
स्कूल- कॉलेज खोलने के फैसले पर लोग नाराज, दिलाई इजरायल की याद
  • 7/9
एक और यूजर परेश ने लिखा, इस महामारी में स्कूलों को फिर से खोलना, बेवकूफी वाला फैसला है.
स्कूल- कॉलेज खोलने के फैसले पर लोग नाराज, दिलाई इजरायल की याद
  • 8/9
फेसबुक के यूजर एजे झा ने कहा, ऐसा फैसला लाकर देश के भविष्य को मौत के मुंह में धकलने की कोशिश कर रहे हो, मैं एक छात्र हूं. तुम लोगों को देश की जरा सी फिक्र नहीं है, इसलिए स्कूल खोलने जा रहे हैं."
स्कूल- कॉलेज खोलने के फैसले पर लोग नाराज, दिलाई इजरायल की याद
  • 9/9
आपको बता दें, जहां अगस्त में स्कूल- कॉलेज खोने जा रहे हैं वहीं सरकार ने सीबीएसई बोर्ड और जेईई, नीट जैसी प्रवेश परीक्षा जुलाई महीने में करवाने का फैसला किया है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement