scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

नोटों की गड्डिया चढ़ाते हैं भक्त, जानें- कितनी है शिरडी मंदिर की संपत्ति

नोटों की गड्डिया चढ़ाते हैं भक्त, जानें- कितनी है शिरडी मंदिर की संपत्ति
  • 1/11
महाराष्ट्र के शिरडी में साईं बाबा के जन्म स्थान को लेकर विवाद शुरू हो गया है. जिसके चलते शनिवार देर रात 12 बजे से ग्राम सभा ने शिरडी शहर बंद कर दिया.

बता दें कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 9 जनवरी को औरंगाबाद में साईं बाबा के कथित जन्म स्थान पाथरी शहर के लिए 100 करोड़ की विकास निधि देने का ऐलान किया था. मुख्यमंत्री के इस फैसले का शिरडी के लोग विरोध कर रहे हैं. इन लोगों का कहना है कि पाथरी को लेकर अगर सरकार अपना फैसला वापस नहीं लेगी तो वो कोर्ट जाएंगे. आइए ऐसे में जानते हैं शिरडी में कितना चढ़ावा चढ़ाया जाता है.


नोटों की गड्डिया चढ़ाते हैं भक्त, जानें- कितनी है शिरडी मंदिर की संपत्ति
  • 2/11
श्री साईंबाबा  संस्थान ट्रस्ट (SSST) के अनुसार जनवरी में 11 दिनों में शिरडी में साईंबाबा मंदिर में 17.42 करोड़ रुपये का चढ़ावा आया. उस समय 8 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन करने आए थे.
नोटों की गड्डिया चढ़ाते हैं भक्त, जानें- कितनी है शिरडी मंदिर की संपत्ति
  • 3/11
ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक मुगलिकर ने बताया था कि 23 दिसंबर 2019 से 2 जनवरी 2020 तक, महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के शिरडी में 8.23 ​​लाख भक्तों ने प्रसिद्ध मंदिर के दर्शन किए.
Advertisement
नोटों की गड्डिया चढ़ाते हैं भक्त, जानें- कितनी है शिरडी मंदिर की संपत्ति
  • 4/11
चढ़ावे में 1,213.680 ग्राम सोना और 17,223 ग्राम चांदी का दान किया गया. यानी कुल मिलाकर 17.42 करोड़ रुपये का दान किया गया.  बता दें, पिछले साल इसी मंदिर में 14.5 करोड़ रुपये दान में मिले थे.
नोटों की गड्डिया चढ़ाते हैं भक्त, जानें- कितनी है शिरडी मंदिर की संपत्ति
  • 5/11
न्यूज एजेंसी IANS की रिपोर्ट के अनुसार शिरडी साईं बाबा मंदिर को साल 2019  में दान में  कुल 287 करोड़ 6 लाख 85 हजार रुपये मिले थे.

नोटों की गड्डिया चढ़ाते हैं भक्त, जानें- कितनी है शिरडी मंदिर की संपत्ति
  • 6/11
जिसमें 156 करोड़ 49 लाख 2350 रुपये के गुप्त दान किए गए थे.  कुल नकद दान में 60 करोड़ 84 लाख 8 हजार 590 रुपये, चेक और डिमांड ड्राफ्ट (DD) में  23 करोड़ 35 लाख 90 हजार 409 रुपये जमा है.
नोटों की गड्डिया चढ़ाते हैं भक्त, जानें- कितनी है शिरडी मंदिर की संपत्ति
  • 7/11
2 करोड़ 17 लाख 83 हजार 515 रुपये के मनीऑर्डर और 17 करोड़ 59 लाख 11 हजार 424 रुपये के डेबिट / क्रेडिट कार्ड से दान शिरडी में किए गए थे.
नोटों की गड्डिया चढ़ाते हैं भक्त, जानें- कितनी है शिरडी मंदिर की संपत्ति
  • 8/11
16 करोड़ 2 लाख 51 हजार 606 रुपये का दान ऑनलाइन किया गया था.  दान में सोने के आभूषण, सिक्के, और अन्य कीमती सामान लगभग 19 किलोग्राम है. जिसमें चांदी से बनी वस्तुएं 391 किलोग्राम थी.
नोटों की गड्डिया चढ़ाते हैं भक्त, जानें- कितनी है शिरडी मंदिर की संपत्ति
  • 9/11
कैश काउंटर से 60.84 करोड़ रुपये और कलेक्शन बॉक्स से 156.49 करोड़ रुपये निकाले गए थे. बता दें, ये आंकड़ा पिछले साल (2019) का है.

Advertisement
नोटों की गड्डिया चढ़ाते हैं भक्त, जानें- कितनी है शिरडी मंदिर की संपत्ति
  • 10/11
इसी के साथ साल 2019 में 10.58 करोड़ रुपये विदेशी करेंसी दान की गई थी.

नोटों की गड्डिया चढ़ाते हैं भक्त, जानें- कितनी है शिरडी मंदिर की संपत्ति
  • 11/11
बता दें, साल 2018 में साईं बाबा की समाधि के 100 साल पूरे हो चुके थे. इसी मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरडी पहुंचे थे.  शिरडी में हर साल करोड़ों की तादाद में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. ऐसे में रुपया, पैसा, सोना, चांदी और कई बहुमूल्य चीजों का दान दिया जाता है.

(सभी तस्वीरें फेसबुक से ली गई है)

Advertisement
Advertisement