देश में परोपकारियों की कमी नहीं है, लेकिन बड़े बड़े उद्योगपति भी हर साल कमाई का एक हिस्सा दान करते हैं. इनका दान लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में होता है.
एडलगिव हुरुन इंडिया ने हाल ही में दानियों की एक लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट से सामने आया है कि इस साल किसने सबसे ज्यादा दान किया है. आइए- जानें किन बड़े नामों ने कितना दान किया है, कौन सबसे आगे है, चेक करें पूरी लिस्ट.
फोटो: अजीम प्रेमजी, शिव नादर, मुकेश अंबानी (बाएं से दाएं क्रम से )