डॉ. श्रीकांत जिचकर का नाम भारत के ‘सबसे योग्य व्यक्ति’ के रूप में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है.
उनके पास 2 या 4 नहीं बल्कि 20 डिग्रियां थीं, लेकिन क्या आप जानते हैं श्रीकांत के अलावा एक ऐसे शख्स भी हैं जिसके पास, 145 डिग्रियां हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में.
फोटो- प्रोफेसर वीएन पार्थिबान और श्रीकांत जिचकर