राजीव गांधी हत्याकांड में यूं तो काफी लोग शामिल थे, इनमें से एक है नलिनी, जिसे सोनिया गांधी ने माफ कर दिया था. राजीव गांधी की मौत का प्लान खतरनाक आतंकी प्रभाकरण ने बनाया था. उसने ये प्लान हत्या से ठीक 6 महीने पहले नवंबर 1990 में श्रीलंका में बनाया था. प्लान में मुख्य रूप से चार लोग शामिल थे. जिन्होंने पूरी साजिश रची थी.
1. बेबी सुब्रह्मण्यम, 2. मुथुराजा, 3. मुरुगन. 4. शिवरासन
(फोटो- नलिनी)