scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

पति राजीव गांधी के हत्यारे को सोनिया ने किया था माफ, ये थी वजह

पति राजीव गांधी के हत्यारे को सोनिया ने किया था माफ, ये थी वजह
  • 1/9
साल 1991 में आज की तारीख को इतिहास का काल दिन कहा जाएगा, क्योंकि 21 मई 1991 को देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की बम धमाके में हत्या कर दी गई थी. तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में हुए बम ब्लास्ट में देश ने राजीव गांधी को खो दिया था. ये गांधी परिवार के लिए दुख का समय था, लेकिन क्या आप जानते हैं सोनिया गांधी ने अपने पति राजीव गांधी के हत्यारे को माफ कर दिया था. जिस कारण उसे फांसी की सजा नहीं मिली थी. जानते हैं इसकी क्या वजह है?

पति राजीव गांधी के हत्यारे को सोनिया ने किया था माफ, ये थी वजह
  • 2/9
राजीव गांधी हत्याकांड में यूं तो काफी लोग शामिल थे, इनमें से एक है नलिनी, जिसे  सोनिया गांधी ने  माफ कर दिया था. राजीव गांधी की मौत का प्लान खतरनाक आतंकी प्रभाकरण ने बनाया था. उसने ये प्लान हत्या से ठीक 6 महीने पहले नवंबर 1990 में श्रीलंका में बनाया था. प्लान में मुख्य रूप से चार लोग शामिल थे.  जिन्होंने पूरी साजिश रची थी.

1. बेबी सुब्रह्मण्यम, 2. मुथुराजा, 3. मुरुगन. 4. शिवरासन

(फोटो- नलिनी)

पति राजीव गांधी के हत्यारे को सोनिया ने किया था माफ, ये थी वजह
  • 3/9
जब इस प्लान को अंजाम देने के लिए ये लोग चेन्नई आए तो उनके लिए लोकल सपोर्ट मुहैया कराना था. जिसके बाद बेबी सुब्रह्मण्यम ने शुभा न्यूज फोटो एजेंसी में काम कर रहे भाग्यनाथन को झांसे में फंसाया था. नलिनी भाग्यनाथन की बहन थी और उस दौरान एक प्रिंटिंग प्रेस में काम करती थी.  उसे पैसे का झांसा देकर फंसाया गया था. उसे राजीव गांधी के खिलाफ काफी भड़काया भी गया.
Advertisement
पति राजीव गांधी के हत्यारे को सोनिया ने किया था माफ, ये थी वजह
  • 4/9
क्यों दी थी माफी

जब नलिनी को राजीव गांधी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था उस दौरान वह गर्भवती थी. उसे गर्भवती हुए 2 महीने हो गए थे. नलिनी को फांसी की सजा होने वाली थी, लेकिन सोनिया गांधी ने ऐसा नहीं होने दिया. उन्होंने नलिनी को माफ कर दिया था. सोनिया का मानना था कि किसी की गलती थी सजा एक मासूम बच्चे को कैसे मिल सकती है, जिसका अभी दुनिया में आना बाकी है.

पति राजीव गांधी के हत्यारे को सोनिया ने किया था माफ, ये थी वजह
  • 5/9
जब नलिनी से मिली प्रियंका गांधी

राजीव गांधी की बेटी प्रियंका गांधी ने साल 2008 में वेल्लोर सेंट्रल जेल जाकर नलिनी से मुलाकात की थी.जिसके बाद उन्होंने बताया था कैसे शांति की राह के बाद वह हिंसा के रास्ते पर चल पड़ी थी.

पति राजीव गांधी के हत्यारे को सोनिया ने किया था माफ, ये थी वजह
  • 6/9
बता दें, नलिनी को मौत की सजा सुनाई गई थी. हालांकि, मौत की सजा बाद में सोनिया गांधी के हस्तक्षेप से आजीवन कारावास में बदल गई थी.
पति राजीव गांधी के हत्यारे को सोनिया ने किया था माफ, ये थी वजह
  • 7/9
नलिनी को आजीवन कारावास की सजा साल 2000 में सुनाई गई थी. जेल के अंदर ही उसने बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम हरिथ्रा मुरुगन है.
पति राजीव गांधी के हत्यारे को सोनिया ने किया था माफ, ये थी वजह
  • 8/9
प्रियंका गांधी ने बताया मेरी मां ने नलिनी की बेटी के बारे में सोचा था. उन्होंने सोचा 'जो हमारे साथ हुआ वो किसी और मासूम बच्चे के साथ नहीं होने दे सकती'. मेरी मां ने काफी दुख झेले हैं. वहीं दूसरी ओर नलिनी का बेटी निर्दोष थी.

पति राजीव गांधी के हत्यारे को सोनिया ने किया था माफ, ये थी वजह
  • 9/9
नलिनी की बेटी हुई शादी

नलिनी की बेटी की अब शादी हो गई है. शादी की तैयारी के लिए मां को 30 दिन की परोल दी गई थी. जब प्रियंका गांधी नलिनी से मिली थी तो उसकी बेटी हरिथ्रा ने सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा, 'सोनिया गांधी मेरे लिए भगवान की तरह हैं.

(फोटो- इंस्टाग्राम)
Advertisement
Advertisement
Advertisement