बिना सुविधा के पाई सक्सेस
यूपीएससी में पांचवें प्रयास में सफलता अर्जित करने वाले आदित्य आनंद बिहार के मधेपुरा ऐसे गांव के रहने वाले हैं जहां आज भी बिजली-सड़क का
इंतजाम नहीं है. देश सेवा के सबसे जिम्मेदार सरकारी ओहदेदारों की इस जमात में हर वर्ग, हर तबके की हिस्सेदारी है.