भारत हर क्षेत्र में लगातार तरक्की कर रहा है और पूरी दुनिया हमारा लोहा मान रही है. भारत ने कुछ क्षेत्रों में ऐसी तरक्की की है, जो दुनिया में कोई भी देश नहीं कर सका है. आइए जानते हैं भारत से जुड़ी वो बातें, जिनके बारे में जानकार आपको गर्व महसूस होगा...
- भारत में हुआ था शतरंज का आविष्कार.
- एलजेब्रा, त्रिगिनोमेट्री और कैलकुलस जैसी पढ़ाई के बारे में भारत ने ही बताया.
- भारत सबसे बड़े लोकतंत्र वाला देश है, जहां जनता ही शासन के लिए शासक का चयन करती है.
- दुनिया में अंग्रेजी बोलने के मामले में भारत दूसरा सबसे बड़ा देश है.
- भारतीय की राष्ट्रीय कबड्डी टीम ने सभी वर्ल्ड कप जीते हैं.
- भारतीय रेलवे सबसे ज्यादा रोजगार देने वाली संस्था है.
- दुनिया की सबसे बड़ी स्कूल भारत में है. इस स्कूल का नाम सीएमएस है, जो कि लखनऊ में है और यहां करीब 50 हजार बच्चे पढ़ते हैं.
- दुनिया का सबसे बड़ा परिवार भारत में है. इस परीक्षा में एक शख्स की 39 पत्नियां और 94 बच्चे हैं.
- दुनिया में भारत में सबसे ज्यादा फिल्में बनाई जाती है.
- भारत में दुनिया का सबसे बड़ा रोड़ नेटवर्क है.
- शैंपू का आविष्कार भारत में हुआ था और यह शब्द संस्कृत के चंपू से बना है.
- भारत का कुंभ मेला दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन है और यह अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है.
- भारत का ताजमहल दुनिया के 7 अजूबों में शामिल है.
- भारत में सबसे ज्यादा टीवी चैनल हैं.
- पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने 26 मई 2005 को स्विट्ज़रलैंड का दौर किया था और इसी कारण स्विट्ज़रलैंड में 26 मई को साइंस डे के तौर पर मनाया जाता है.
- सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश है भारत.
- भारत की दुनिया तीसरी सबसे बड़ी आर्मी है.
- कहा जाता है कि भारतीय ग्रहणियों के पास दुनिया का 11% तक सोना होगा.
- योग कला का उद्भव भारत में हुआ है और यह 5,000 वर्ष से अधिक समय से मौजूद है.
- भारत में ही मार्शल आर्ट की शुरुआत हुई थी.