शिवजी शर्मा ने कहा कि बेटे के रिजल्ट से बहुत खुशी हो रही है. अभाव में भी इसकी मेहनत अध्यापक गणों की मेहनत और आशीर्वाद रंग लाया है. बच्चे ने जो कुछ भी किया है, उसके सामने हम यही चाहेंगे भगवान से कि हर सफलता उसके कदम को चूमे और आगे यह बढ़ता रहे.
अपने माता पिता के साथ अभय
Image Credit : उदय गुप्ता/आजतक