scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

पुरानी किताबों से की पढ़ाई, UP में मिस्त्री के बेटे ने जिले में किया टॉप

पुरानी किताबों से की पढ़ाई, UP में मिस्त्री के बेटे ने जिले में किया टॉप
  • 1/7
कहते हैं कि प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती और ऐसी ही प्रतिभाएं अकसर कमाल किया करती हैं. ऐसा ही एक कमाल किया है उत्तर प्रदेश के चंदौली के रहने वाले बिजली मिस्त्री के बेटे अभय शर्मा ने. अभय शर्मा ने हाई स्कूल की परीक्षा में 91% अंक पाकर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है. इस उपलब्धि से अभय के साथ-साथ उसके परिजन और अध्यापक भी काफी खुश हैं. आगे चलकर अभय इसरो में वैज्ञानिक बनना चाहता है. पढ़ें अभय की सक्सेस स्टोरी.

अपने माता‍ पिता के साथ अभय

Image Credit : उदय गुप्ता/आजतक
पुरानी किताबों से की पढ़ाई, UP में मिस्त्री के बेटे ने जिले में किया टॉप
  • 2/7
चंदौली के दीनदयाल नगर स्थित बाल शिक्षा निकेतन विद्यालय में पढ़ने वाले अभय के पिता शिव जी शर्मा एक बिजली मिस्त्री हैं. अभय विद्यालय के अलावा घर पर तकरीबन 5 घंटे की पढ़ाई करता था. अभय शर्मा ने कहा कि मेरे माताजी और पिताजी ने कहा कि मन लगाकर पढ़ो तो कोशिश की. गुरु और अभ‍िभावकों के अलावा ईश्वर के आशीर्वाद से ये मुकाम हासिल किया है. मैं आगे चलकर इसरो का साइंटिस्ट बनना चाहता हूं. पढ़ाई के लिए मैं सेकंड हैंड किताबें खरीदता था. जो किताबें मुझे इंपॉर्टेंट लगती थीं, लगता था कि क्वेश्चन आ सकता है वह लाइब्रेरी से मैंने लीं और उसे भी पढ़ा.


अपने माता‍ पिता के साथ अभय

Image Credit : उदय गुप्ता/आजतक

पुरानी किताबों से की पढ़ाई, UP में मिस्त्री के बेटे ने जिले में किया टॉप
  • 3/7
शिवजी शर्मा ने कहा कि बेटे के रिजल्ट से बहुत खुशी हो रही है. अभाव में भी इसकी मेहनत अध्यापक गणों की मेहनत और आशीर्वाद रंग लाया है. बच्चे ने जो कुछ भी किया है, उसके सामने हम यही चाहेंगे भगवान से कि हर सफलता उसके कदम को चूमे और आगे यह बढ़ता रहे.


अपने माता‍ पिता के साथ अभय

Image Credit : उदय गुप्ता/आजतक
Advertisement
पुरानी किताबों से की पढ़ाई, UP में मिस्त्री के बेटे ने जिले में किया टॉप
  • 4/7
अभय की प्रतिभा को देखते हुए स्कूल के शिक्षकों ने भी उसकी पढ़ाई में काफी मदद की. अभय के लिए स्कूल की लाइब्रेरी के दरवाजे खोल दिए गए थे और शिक्षकों ने अभय की काबिलियत को देखते हुए उस पर विशेष ध्यान देना शुरू किया. जिसका परिणाम रहा कि अभय ने हाई स्कूल की परीक्षा में विज्ञान वर्ग में 91% अंक हासिल किए और जनपद में पहला स्थान प्राप्त किया. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते अभय की आगे की पढ़ाई को लेकर इनके परिजन चिंतित तो हैं लेकिन उनका कहना है कि किसी भी हाल वह अपने बेटे को पढ़ाएंगे.

प्रतीकात्मक फोटो
पुरानी किताबों से की पढ़ाई, UP में मिस्त्री के बेटे ने जिले में किया टॉप
  • 5/7
 अभय की मां मंजू देवी ने कहा कि भगवान जो चाहेंगे वही होगा. पहले इसके दादाजी भी थोड़ी बहुत मदद कर दिया करते थे अब वह भी मदद नहीं कर पाते हैं. अब उसे पढ़ाई करानी है, जिस तरह से होगा उस तरह से करेंगे लेकिन हम आगे पढ़ाएंगे, पढ़ाई छुड़ानी नहीं है. इनके पिताजी भी हार्ट के पेशेंट हैं. पैसे के हिसाब से खर्चा ज्यादा है.


प्रतीकात्मक फोटो
पुरानी किताबों से की पढ़ाई, UP में मिस्त्री के बेटे ने जिले में किया टॉप
  • 6/7
बता दें कि कक्षा 12वीं में अनुराग मलिक (97%) ने टॉप किया है. अनुराग मलिक का परिवार पश्चि‍मी यूपी के शहर मेरठ से जुड़े बड़ौत कस्बे में रहता है. अनुराग के पिता की बड़ौत में ही इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है. वहीं बड़ौत के जिस कॉलेज से अनुराग मलिक ने 12वीं में टॉप किया है. उसी  श्रीराम एसएम इंटर कॉलेज की रिया जैन ने दसवीं में 96.67% अंकों के साथ टॉप किया है. रिया जैन ने बताया कि वो आगे पढ़ाई करके अंग्रेजी विषय की प्रोफेसर बनना चाहती हैं.

फोटो: 12वीं और 10वीं की टॉपर क्रमश: अनुराग मलिक/ रिया जैन
Image Credit: aajtak.in


पुरानी किताबों से की पढ़ाई, UP में मिस्त्री के बेटे ने जिले में किया टॉप
  • 7/7
यूपी बोर्ड दसवीं की परीक्षा में दूसरे नंबर के टॉपर अभिमन्यु वर्मा उप्र के छोटे शहर बाराबंकी से हैं. उन्होंने 95.83% नंबर के साथ श्रो साईं इंटर कॉलेज, बाराबंकी से इस परीक्षा को पास किया है. बातचीत में अभ‍िमन्यु ने बताया कि उनके पिता क‍िसान हैं. उनके पिता ने बड़ी मेहनत से उन्हें पढ़ाया लिखाया है.

फोटो: अभ‍िमन्यु वर्मा
Image Credit: aajtak.in
Advertisement
Advertisement