scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

गलत तैयारी करके हुआ था फेल, इस आइडिया से PCS में चमकी किस्मत

गलत तैयारी करके हुआ था फेल, इस आइडिया से PCS में चमकी किस्मत
  • 1/9
UP PCS की तैयारी के लिए सही स्ट्रेटजी बहुत जरूरी है. यूपी पीसीएस 2017 के टॉपर जगमोहन गुप्ता को पहली बार इसीलिए सफलता नहीं मिल पाई, क्योंकि उन्होंने तैयारी की सही स्ट्रेटजी नहीं अपनाई थी. अगर आप यूपी पीसीएस में सफलता चाहते हैं तो आपको प्री लिम्स से लेकर इंटरव्यू तक की सही स्ट्रेटजी अपनाइए. आइए टॉपर जगमोहन से जानें- नये पैटर्न से तैयारी का सही तरीका क्या है.
गलत तैयारी करके हुआ था फेल, इस आइडिया से PCS में चमकी किस्मत
  • 2/9
ऐसी हो प्रीलिम्स स्ट्रेटजी
जगमोहन ने एक वीडियो इंटरव्यू में बताया कि यूपीपीसीएस में दो पेपर आते हैं. इसमें पहला जीएस और दूसरा सीसैट का होता है. जीएस में पॉलिटी, हिस्ट्री, भूगोल, इकोनॉमी, और एनवायर्नमेंट आदि से सवाल पूछे जाते हैं.
गलत तैयारी करके हुआ था फेल, इस आइडिया से PCS में चमकी किस्मत
  • 3/9
जगमोहन का कहना है कि यूपीपीसीएस प्रीलिम्स की तैयारी के लिए विभिन्न विषयों के घटनाक्रम, 11 और 12वीं कक्षा की एनसीईआरटी की किताबें और 15 साल के पेपर हल करने चाहिए. इसके अलावा उत्तर प्रदेश का घटनाचक्र, जनसंख्या व नगरीकरण परीक्षावाणी की मदद से पढ़ सकते हैं.
Advertisement
गलत तैयारी करके हुआ था फेल, इस आइडिया से PCS में चमकी किस्मत
  • 4/9
सीसैट कैसे पास करें
सीसैट क्वालीफाइंग नेचर का होता है, इसमें आपको 33 प्रतिशत मार्क लाने होते हैं. इसकी तैयारी के लिए जनरल हिंदी, रीजनिंग, इंटरपर्सनल स्किल के सवालों की तैयारी करें. इसकी मदद से इसे आसानी से पास किया जा सकता है.
गलत तैयारी करके हुआ था फेल, इस आइडिया से PCS में चमकी किस्मत
  • 5/9
मेन्स में ये हुआ बदलाव
आपको बता दें कि मेंस में हुए नये बदलाव के बाद पहले दो ऑप्शनल की जगह अब एक ही ऑप्शनल पेपर होता है. इसके अलावा पहले जीएस के दो पेपर ऑब्जेक्टिव होते थे, वहीं अब चार सब्जेक्टिव होते हैं. जगमोहन का कहना है कि जो स्टूडेंट कोचिंग करते हैं वो नोट्स का सहारा ले सकते हैं, इसके साथ 10-15 साल के पेपर हल करें.
गलत तैयारी करके हुआ था फेल, इस आइडिया से PCS में चमकी किस्मत
  • 6/9
इसके अलावा लोक प्रशासन के दूसरे पेपर में करेंट टॉपिक पूछे जाते हैं, इसमें आप फाइनेंस की रिपोर्ट या किरण अग्रवाल की ट्रेनिंग रिपोर्ट का उदाहरण दे सकते हैं. इसके अलावा अन्य नई रिपोर्ट के हवाले से उत्तर लिख सकते हैं.
गलत तैयारी करके हुआ था फेल, इस आइडिया से PCS में चमकी किस्मत
  • 7/9
वैकल्पिक विषय की तैयारी कैसे करें

वैकल्पिक विषयों की तैयारी में सबसे ज्यादा जरूरी होती है आंसर राइटिंग. सेल्फ डिस्पलिन की मदद से इसे आप खुद ही कर सकते हैं. इसके अलावा मेन्स में जनरल हिंदी भी पूछी जाती है. इसकी तैयारी वासुदेव नंदन की किताब या
एस कुमार की पत्रलेखन की किताब की मदद से कर सकते हैं.
गलत तैयारी करके हुआ था फेल, इस आइडिया से PCS में चमकी किस्मत
  • 8/9
निबंध लेखन कैसे करें
निबंध लेखन के लिए आपको सबसे पहले विषय का इंट्रोडक्शन यानी प्रस्तावना किसी कोटेशन या ताजा रिपोर्ट से शुरू करनी चाहिए. आप इसे विषय के बारे में बताते हुए भी शुरू कर सकते हैं. इसके बाद बॉडी में विश्लेषण करते हुए विषय के सामाजिक राजनीतिक आदि सभी आयामों को लिखें. इसके बाद सबसे आखिर में सभी बिंदुओं को समाहित करते हुए निष्कर्ष लिखें.
गलत तैयारी करके हुआ था फेल, इस आइडिया से PCS में चमकी किस्मत
  • 9/9
इंटरव्यू की तैयारी के लिए रिज्यूमे को तैयार करके सामने बैठें, इसमें आपको जिस एरिया में रहते हैं उसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए. इसके अलावा पेरेंट्स और स्नातक व परास्नातक के विषयों के बारे में सवाल पूछे जा सकते हैं. मुझसे पूछा गया कि मैनेजमेंट का प्रशासन में क्या इस्तेमाल करेंगे, तो मैंने इसका जवाब दिया. उनका कहना है कि दो से तीन मॉक इंटरव्यू दें, पहले मैंने गलतियां की थी इसलिए मेरा चयन नहीं हो सका. हमेशा संक्षिप्त नोट्स बनाकर तैयारी करें.
फोटो: जगमोहन
Image: via FACEBOOK
Advertisement
Advertisement
Advertisement