पांचवा सबक- अपने दिल की सुनें
तैयारी के दौरान भले ही सफलता देर से मिले लेकिन आपको अपने दिल की सुनना चाहिए. वो कहते हैं कि मैं आईपीएस अफसर बनना चाहता था. तमाम गलतियों से मैंने सीखा था और सिर्फ 17 दिन की तैयारी से मैंने ये परीक्षा निकाल दी. क्योंकि मैंने अपना कॉन्सेप्ट पूरी तरह क्लीयर कर लिया था. इससे मुझे सफलता पाने में कोई परेशानी नहीं हुई. इंटरव्यू की तैयारी के दौरान भी अपने पर भरोसा न छोड़ें. बता दें कि आईपीएस परीक्षा 2017 में सफल होने के बाद अक्षत ने अंकिता मिश्रा से शादी की. अंकिता आईएएस अफसर हैं.
(सभी फोटो Facebook से ली गई हैं)