scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

पार्ट टाइम जॉब कर UPSC की तैयारी, इस स्ट्रेटजी से बने IAS टॉपर

पार्ट टाइम जॉब कर UPSC की तैयारी, इस स्ट्रेटजी से बने IAS टॉपर
  • 1/8
हिंदी मीडियम से यूपीएससी की तैयारी करने वालों को मेरठ के IAS टॉपर निशांत जैन से प्रेरणा लेनी चाहिए. सीमित संसाधनों में पार्ट टाइम जॉब करते हुए वो हिंदी मीडियम से यूपीएससी की परीक्षा में टॉपर बने थे. आइए जानें- क्या थी उनकी स्ट्रेटजी, कैसे की थी तैयारी.
पार्ट टाइम जॉब कर UPSC की तैयारी, इस स्ट्रेटजी से बने IAS टॉपर
  • 2/8
निशांत मेरठ के एक साधारण परिवार से हैं. तीन भाई बहनों में वो दूसरे नंबर के हैं. साल 2014 की यूपीएससी परीक्षा के टॉपर निशांत ने एक वीडियो इंटरव्यू में बताया कि उनके दादा जी कचहरी में पेशकार की नौकरी करते थे. उनकी सरलता से वो बेहद प्रभ‍ावित थे. वो पैदल ही ऑफिस जाते थे. उन्हें हिन्दी-अंग्रेज़ी-उर्दू तीनों भाषाएं आती थीं. वहीं उनके पिता एक प्राइवेट नौकरी करते थे और मां ग्रहणी थीं.
पार्ट टाइम जॉब कर UPSC की तैयारी, इस स्ट्रेटजी से बने IAS टॉपर
  • 3/8
निशांत आठवीं कक्षा में थे. तब वो घर का राशन लेने के लिए सरकारी पीडीएस की दुकान पर जाया करते थे. उन्होंने तभी राशन कार्ड में खाद्य और रसद अधिकारी लिखा देखा. उस वक्त निशांत की उम्र काफी कम थी, उसी दौरान उनके मन में अफसर बनने का सपना जागा था.
Advertisement
पार्ट टाइम जॉब कर UPSC की तैयारी, इस स्ट्रेटजी से बने IAS टॉपर
  • 4/8
उन्हें उनके भाई ने यूपीएससी की परीक्षा के बारे में बताया था. उन्होंने बताया कि परीक्षा काफी कठिन होती है. लेकिन मेधावी निशांत ने इसमें सफलता हासिल करने की ठान ली.
पार्ट टाइम जॉब कर UPSC की तैयारी, इस स्ट्रेटजी से बने IAS टॉपर
  • 5/8
निशांत ने सरकारी इंटर कॉलेज से कॉमर्स स्ट्रीम से बारहवीं की पढ़ाई की, उन्हें जिले में सबसे ज्यादा नंबर मिले थे. कॉमर्स पढ़ने के बावजूद निशांत का मन ह्यूमैनिटीज के विषयों में लगता था. साहित्य में भी विशेष रुचि‍ थी. 12वीं पास करने के बाद उनके मन में आईएएस बनने का ख्याल और गहरा हो गया था.
पार्ट टाइम जॉब कर UPSC की तैयारी, इस स्ट्रेटजी से बने IAS टॉपर
  • 6/8
निशांत ने बीए में मेरठ कॉलेज में एडमिशन ले लिया. यहां से इतिहास, राजनीति विज्ञान और अंग्रेजी साहित्य विषयों के साथ ग्रेजुएशन किया. कॉलेज के दिनों में निबंध, कविता पाठ, वाद विवाद जैसी प्रतियोगिताओं में अधिकतर प्रथम पुरस्कार जीता. एनसीसी और एनएसएस जैसे संगठनों का भी हिस्सा रहे.

पार्ट टाइम जॉब कर UPSC की तैयारी, इस स्ट्रेटजी से बने IAS टॉपर
  • 7/8
निशांत कॉलेज के दौरान अपना खर्च चलाने के लिए पार्ट टाइम जॉब के तौर पर किताबों की प्रूफ रीडिंग, क्रिएटिव राइटिंग आदि करते थे. उन्होंने कुछ समय तक डाक विभाग में असिस्टेंट की नौकरी भी की।
पार्ट टाइम जॉब कर UPSC की तैयारी, इस स्ट्रेटजी से बने IAS टॉपर
  • 8/8
निशांत ने पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू की. इस दौरान भी वो पार्ट टाइम जॉब करते रहे. उन्होंने यूपीएससी की तैयारी के लिए अपनी अलग स्ट्रेटजी बनाई और हर विषय के नोट्स बनाकर तैयारी की. उन्होंने ह्यूमैनि‍टीज के विषयों से तैयारी करके यूपीएससी में सफलता हासिल की.

फोटो: Facebook से
Advertisement
Advertisement