UPSC ने 4 अगस्त को सिविल सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट जारी किया था. उम्मीद जताई जा रही है 19-20 अगस्त के आस-पास मार्क्स जारी कर दिए जाएंगे. इससे पहले जानते हैं साल 2013 से 2018 के टॉपर्स के यूपीएससी परीक्षा में कितने मार्क्स आए थे.
2/7
यहां सबसे पहले बात साल 2018 के टॉपर कनिष्क कटारिया की करते हैं. कनिष्क कटारिया ने यूपीएससी 2018 परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया था. यूपीएससी परीक्षा में उनका रोल नंबर 1133664 है. उन्होंने परीक्षा में कुल 1121 मार्क्स हासिल किए थे. लिखित परीक्षा में 942 और पर्सनालिटी टेस्ट (PT) में 179 अंक हासिल किए थे. उनके ये नंबर 2025 में से आए हैं. बता दें, कनिष्क ने 55.3% हासिल किए थे.
3/7
साल 2017 के यूपीएससी के टॉपर अनुदीप दुरीशेट्टी थे. दुरीशेट्टी अनुदीप ने कुल 2025 में से 1126 अंक हासिल किए थे. जिसमें में 950 लिखित परीक्षा में और इंटरव्यू में 176 आए थे. बता दें, मुख्य परीक्षा 1750 अंक और इंटरव्यू 275 अंक का होता है.
Advertisement
4/7
साल 2016 में नंदिनी केआर ने पहला स्थान हासिल किया था. उन्होंने कुल अंक 2,025 में 1,120 अंक (मुख्य परीक्षा में 927 और इंटरव्यू में 193 अंक) हासिल किए थे. नंदिनी को कुल 55.3 प्रतिशत अंक मिले थे.
5/7
साल 2015 में टीना डाबी टॉपर रही थीं. टीना डाबी ने 52.49 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. उन्हें कुल 2,025 अंकों में से 1,063 अंक मिले थे.
6/7
साल 2014 में इरा सिंघल ने यूपीएससी में पहली रैंक हासिल की थी. इरा ने सिविल सेवा परीक्षा 2014 में कुल 2,025 अंक में से 1,082 (53.43 फीसदी) अंक हासिल किए थे.
7/7
साल 2013 में गौरव अग्रवाल ने पहला स्थान हासिल किया था. उन्होंने 2025 में से 975 अंक हासिल किए थे. उन्होंने 48.15 फीसदी अंक हासिल किए थे.