प्रीलिम्स की तैयारी के लिए ये करें
ये एमसीक्यू फार्मेट में आता है, इसमें दो पेपर होते हैं एक जीएस और दूसरा सीसैट. अपने जीएस तैयारी के बारे में वो बताती हैं कि अगर स्ट्रॉन्ग बेस हो तो इसे आराम से निकाल सकते हैं. मेरी स्ट्रैटजी थी कि मैंने कक्षा 6 से 12 की एनसीईआरटी की किताबें पढ़ीं.